गिल (कप्तान), पाडिक्कल, जगदीशन, सुदर्शन... 2 अक्टूबर से शुरू हो रही वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स

Published - 23 Sep 2025, 05:18 PM | Updated - 23 Sep 2025, 11:36 PM

Team India

Team India : टीम इंडिया (Team India) फिलहाल एशिया कप 2025 में अपने खिताब को बचाने में लगी है। सुपर-4 में पाकिस्तान को पटखनी देकर भारतीय टीम आश्वस्त है कि वो खिताब बचा लेगी। हालांकि इसका फैसला 28 सिंतबर को टूर्नामेंट के फाइनल के बाद होगा।

लेकिन इससे पहले ही भारतीय चयन समिति अगले दौरे के लिए टीम तैयार करने में लग गई है। एशिया कप के तुरंत बाद टीम इंडिया (Team India) को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, जो 02 अक्टूबर शुरू होगी। ऐसे में चयनकर्ता युवा और अनुभव के मिश्रण वाली 15 सदस्यीय टीम का ताना-बाना बुन लिया है।

सूत्रों की मानें तो कैरेबियाई चुनौती के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया (Team India) की कमान मिल सकती है। वहीं टीम में देवदत्त पडिक्कल, एन जगदीशन और साई सुदर्शन जैसे युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिलने की उम्मीद है।

Team India के 15 खिलाड़ी लगभग तय

वेस्टइंडीज के खिलाफ शरू होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम इंडिया (Team India) का 15 सदस्यीय दल लगभग तय हो गया है। टीम की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में होगी, जिन्होंने इंग्लैंड दौरे पर टीम की अगुवाई बेहतरीन ढंग से की थी और खुद भी बढ़िया प्रदर्शन किया था। इंग्लैंड के खिलाफ युवा टीम ने सीरीज में पिछड़ने के बाद वापसी कराई और श्रृंखला को बराबरी पर खत्म किया था।

युवा और अनुभव के तालमेल के साथ टीम बनाने के क्रम में चयनकर्ता यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन और केएल राहुल को शीर्षक्रम को मजबती देने के लिए टीम में रख सकते हैं। वैसे भी ये बल्लेबाज हाल फिलहाल के मैचों में लगातार रन बनाते आए हैं। शुभमन गिल के साथ इनकी मौजूदगी से टीम को बैटिंग में गहराई भी मिल सकती है।

मिडिल ऑर्डर और ऑलराउंडर्स का संतुलन

संभावित स्क्वॉड में देवदत्त पाडिक्कल और एन जगदीशन जैसे नाम चर्चा में हैं, जो मिडिल ऑर्डर को मजबूती दे सकते हैं। जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ हुए अनऑफिशियल टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए खूब रन बनाए। वहीं, चोटिल ऋषभ पंत की जगह युवा ध्रुव जुरेल को विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर मौका देना भविष्य की टीम तैयार करने की दिशा में मजबूत कदम हो सकता है।

ऑलराउंडर्स के तौर पर रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल का नाम लगभग तय माना जा रहा है। ये तीनों खिलाड़ी न केवल रन बनाने की क्षमता रखते हैं बल्कि कैरेबियाई बैटिंग ऑर्डर को अपनी विवधता से ध्वस्त करने का भी दम रखते हैं। अगर इस कॉम्बिनेशन पर भरोसा किया गया तो भारत का बैटिंग और बॉलिंग संतुलन दोनों ही मजबूत दिख सकता है।

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: श्रेयस अय्यर होंगे वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का हिस्सा, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

गेंदबाजी आक्रमण में विविधता

संभावित गेंदबाजी यूनिट में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का होना तय माना जा रहा है। तेज गेंदबाजी में इनके साथ प्रसिद्ध कृष्णा का नाम भी जोड़ा जा रहा है, जो लंबे कद और उछाल का फायदा उठा सकते हैं। स्पिन विभाग में कुलदीप यादव का नाम शामिल हो सकता है, जिससे टीम को लेफ्ट-आर्म चाइनामैन का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा नितीश कुमार रेड्डी जैसे खिलाड़ी को भी चर्चा में देखा जा रहा है, जो अपने पेस अटैक और बल्लेबाजी दोनों से योगदान दे सकते हैं।

टीम इंडिया का यह चयन लाल गेंद के क्रिकेटरों की अगली पीढ़ी को तैयार करने पर केंद्रित होने को दर्शाता है। टीम में नए चेहरों के शामिल होने से यह सीरीज भारत की बेंच स्ट्रेंथ की एक रोमांचक परीक्षा होने की उम्मीद है। प्रशंसक यह देखने के लिए उत्सुक होंगे कि युवा खिलाड़ी कैरेबियाई धरती पर कैसा प्रदर्शन करते हैं।

सीरीज की शुरुआत कब से?

टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच की शुरुआत 02 अक्टूबर को अहमदबाद में होगी। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत का पहला घरेलू मैच होगा। जबकि दूसरा टेस्ट मैच 10-14 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों की मुकाबले सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होंगे।

बतादें कि साल 2013 के बाद यह पहली होगा जब वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरा पर आ रही है। इससे पहले, 2013 में कैरेबियाई टीम भारत आई थी लेकिन उसे सफलता नहीं मिली थी। यह श्रृंखला सचिन तेंदुलकर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की गवाह बनी, जिन्होंने अपना 200वां और अंतिम टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, नितीश कुमार रेड्डी और नारायण जगदीसन।

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज़ टेस्ट सीरीज को लेकर आया बड़ा अपडेट, RCB के स्टार खिलाड़ी को मौका, तो करुण नायर बाहर

Tagged:

shubman gill team india devdutt padikkal Sai Sudarshan IND vs WI test cricket west indies team Narayan Jagadeesan

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की टेस्ट श्रृंखला 02 अक्टूबर से शुरू होगी।

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है।