गिल (कप्तान), कोहली, रोहित, केएल, बुमराह...... 11 तारीख से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई रिवील

Published - 30 Oct 2025, 02:21 PM

Team India

भारतीय टीम (Team India) फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पांच मैचों की T20 सीरीज खेल रही है। इसके बाद भारतीय टीम को घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका के साथ सीरीज खेलनी है। साल 2026 की शुरुआत में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।

इन तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत (Team India) की टीम की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। आखिर इनमें किन खिलाड़ियों को जगह मिली है चलिए विस्तार से आपको बताते हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India हुई रिवील

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) को 11 जनवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम रिवील हो गई है। यह सीरीज वर्ल्ड कप 2027 को ध्यान में रखते हुए बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

इसी बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) की 15 सदस्यीय टीम सामने आ गई है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है।

शुभमन गिल होंगे टीम इंडिया के कप्तान

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी की बात की जाए तो यह जिम्मेदारी शुभमन गिल के कंधों पर रहेगी।

उन्हें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम की कमान सौंपी गई थी। हालांकि, उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें : कौन हैं ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर Ben Austin, जिनका सिर पर बॉल लगने से हो गया आकस्मिक निधन

विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी मिल सकती है जगह

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता।

हालांकि, विराट कोहली शुरुआती दो मैचों में शून्य पर आउट हुए थे, लेकिन सिडनी में उनका बल्ला कंगारुओं पर जमकर बरसा था और उन्होंने आखिरी वनडे में अहम भूमिका निभाई थी। उनके इस प्रदर्शन के आधार पर चयन समिति उन्हें एक और मौका दे सकती है।

केएल राहुल और बुमराह जैसे खिलाड़ियों को भी मिलेगी जगह

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में भारतीय टीम में विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल को भी जगह मिल सकती है। वनडे फॉर्मेट में राहुल टीम इंडिया के फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर हैं। इसके अलावा टीम में ऋषभ पंत का भी कमबैक इस सीरीज के लिए हो सकता है।

वही टीम में अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ियों को भी टीम में जगह मिल सकती है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा थे। साथ ही हार्दिक पंड्या को भी इस सीरीज में मौका मिल सकता है, जो कि चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे।

अब अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह,हर्षित राणा,मोहम्मद सिराज,कुलदीप यादव जैसे गेंदबाजों को टीम में जगह मिल सकती है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान) रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर,जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज,कुलदीप यादव।

यह भी पढ़ें : टी20 सीरीज के बीच आस्ट्रेलिया टीम पर टूटा गमों का पहाड़, युवा खिलाड़ी की अचानक हुई मौत

Tagged:

shubman gill Virat Kohli IND vs NZ team india cricket news

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी।