गिल (कप्तान), कोहली, केएल, जडेजा, बुमराह.... ODI सीरीज के लिए बांग्लादेश और इंग्लैंड रवाना होने वाली 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Published - 06 Dec 2025, 02:59 PM | Updated - 06 Dec 2025, 03:01 PM

Team India

भारतीय टीम को साल 2026 में कई अहम टीमों के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है, जिसमें मुख्य रूप से इंग्लैंड और बांग्लादेश शामिल है। जुलाई में भारतीय टीम (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। इसके लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया लगभग फाइनल हो गई है।

बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ किन 15 खिलाड़ियों को भारतीय टीम (Team India) में जगह मिल सकती है चलिए आपको विस्तार से इन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

इंग्लैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए Team India आई सामने

भारतीय टीम (Team India) को साल 2026 में बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ तीन-तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। 2027 वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए यह दोनों सीरीज बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है, क्योंकि इसके ठीक 1 साल बाद वनडे विश्व कप होगा तो भारतीय टीम अपना कॉम्बिनेशन भी बेहतर बनाना चाहेगी।

शुभ्मन गिल होंगे टीम के कप्तान

इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली 3-3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी की बात की जाए तो टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल के कंधों पर होगी। गिल को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारत की टीम का कप्तान बनाया गया था, उसके बाद वह लगातार टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सूर्या (कप्तान), संजू, अभिषेक, तिलक, हार्दिक.... कटक में होने वाले टी20 मैच के लिए अगरकर ने किया टीम इंडिया का चयन

बल्लेबाजी में खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह

भारतीय टीम (Team India) की बल्लेबाजी की बात की जाए तो टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, जैसे बल्लेबाजों को 15 सदस्यीय टीम में जगह मिल सकती है जो टीम इंडिया की बल्लेबाजी को संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं।

इसके अलावा अगर भारतीय टीम (Team India) में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात की जाए तो हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को बतौर ऑलराउंडर टीम में जगह मिल सकती है। हार्दिक पांड्या फिलहाल इस फिट नहीं है इसी वजह से टीम का हिस्सा नहीं है, लेकिन इंग्लैंड दौरे तक वह पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।

गेंदबाजों में इन्हें मिल सकती है टीम में जगह

भारतीय टीम के गेंदबाजी अटैक की बात की जाए तो टीम में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को टीम में जगह मिल सकती है। यह खिलाड़ी अकेले अपनी दम पर टीम को जिताने की काबिलियत रखते हैं। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में वरुण चक्रवर्ती टीम का हिस्सा नहीं है, लेकिन उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम में चुना जा सकता है।

बांग्लादेश और इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें: IND vs SA: हेड कोच को लगा 440 वोल्ट का झटका, चोट के चलते टी20 सीरीज से बाहर हुए 2 मैच विनर्स खिलाड़ी

Tagged:

Virat Kohli kl rahul shreyas iyer Ind vs Eng
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

3 मैचों की

1 जुलाई 2026