गिल (कप्तान), केएल, बुमराह, जायसवाल.... ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने

Published - 18 Aug 2025, 06:55 PM | Updated - 18 Aug 2025, 07:04 PM

गिल (कप्तान), केएल, बुमराह, जायसवाल....,ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए Team India आई सामने

Team India ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी 5 मैचों की टेस्ट

पिछले साल टीम इंडिया (Team India) ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया. इस दौरान भारत को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से हार मिली. वहीं अब साल 2027 में ऑस्ट्रेलिया की टीम को भारत दौरे पर आना है.

इस बीच दोनों टीमों के बीच हर बार की तरह 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन होगा. फ्यूचर टूर प्लान (FTP) के मुताबिक इस सीरीज की शुरुआ साल 2027, जनवरी में होगी. अभी तारीख और वैन्यू का चुनाव नहीं हुआ है. जिसका ऐलान सीरीज से पहले कर दिया जाएगा.

एशिया कप 2025 पहले टीम इंडिया को लगा 440 वोल्ट का झटका, इंग्लैंड में टेस्ट ड्रॉ कराने वाले स्टार खिलाड़ी हुआ इस टूर्नामेंट से बाहर

ऑस्ट्रेलिया में बतौर कप्तान पहली बार आएंगे नजर

जब ऑस्ट्रेलिया टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगी तो उन्हें एक नई टीम इंडिया (Team India) देखने को मिलेगी. उसमें रोहित, विराट और अश्विन जैसे बड़े खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे. उनका सामने शुभमन गिल (Shubman Gill) एंड कंपनी से होगा.

गिल ने (Team India) के लिए 37 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 9 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर बल्लेबाज खेले हैं, जिसनें 35.80 की औसत से 580 रन बनाए हैं. वह साल 2027 में खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में पहली बार कप्तान के रोल में मैदान पर उतरेंगे. उनके बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वह ऑस्ट्रेलिया को किसी भी हाल में टेस्ट सीरीज जीतते नहीं देखना चाहेंगे.

केएल, बुमराह, जायसवाल पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

भारतीय टीम में सीनियर खिलाड़ी के रूप में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल और जसप्रीत बुमराह को चुना जा सकता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2027) के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में इन तीनों प्लेयर्स के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.

बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashashvi Jaiswal) की बात करें तो टेस्ट में कमाल के आंकड़े हैं. 50 की औसत से रन बना रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की सरजमीं पर 3 शतक जमा चुके हैं. भारतीय कंडीशन में और भी घातज साबित होते हैं.

वहीं दूसरी ओर केएल राहुल (KL RahuL) से भी बड़ी उम्मीदें होगी. वह किसी पोजिशन पर बैटिंग करने के लिए फ्लेक्सिबल हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की घातक गेंदबाजी टीम इंडिया (Team India) की जीत का हथियार बनेगी. बुमराह ने भारत के लिए 48 टेस्ट में 219 अपने नाम किए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

टीम इंडिया : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अभिमन्यु ईश्वरन, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप, हर्षित राणा, कुलदीप यादव

क्रिकेट और BCCI के लिए महान काम कर चुके दिग्गज का हुआ निधन, शोक में डूबी टीम इंडिया

Tagged:

shubman gill team india kl rahul jasprit bumrah IND AUS 2027
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज साल 2027, जवनरी में शुरु होगी.

स्ट्रेलिया ने भारत में आखिरी बार टेस्ट सीरीज 2004-05 में जीती थी