गिल (कप्तान), हार्दिक (उपकप्तान), केएल, बुमराह.... वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया का खुलासा

Published - 18 Sep 2025, 06:38 PM | Updated - 18 Sep 2025, 11:40 PM

Gill Captain Hardik Vice Captain KL Bumrah Team India Revealed For 3 ODI Matches Against West Indies

टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर वर्तमान में आईसीसी टी-20 विश्व कप 2026 की तैयारी में लगे हुए हैं। एशिया कप के बाद टीम इंडिया विश्व कप से पहले कई टी-20 सीरीज खेलने वाली है। इसके बाद भारतीय टीम का पूरा ध्यान वनडे विश्व कप पर होगा।

एकदिवसीय विश्व कप 2027 से पहले टीम इंडिया (Team India) को कई वनडे सीरीज खेलनी है, इसमें वेस्टइंडीज के साथ तीन मैचों की घरेलू श्रृंखला भी शामिल है। इस सीरीज के लिए टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है। रोहित शर्मा की सीरीज में आराम दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल बनाम संजू सैमसन: बतौर ओपनर टी20I में किसके आंकडें बेहतर? जानें कौन करता अभिषेक के साथ ओपनिंग डिजर्व

वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India को खेलनी है वनडे सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और वेस्टइंडीज टीम के बीच में तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज और 5 मैचों की टी-20 श्रृंखला खेली जानी है। ये सीरीज अगले साल अक्टूबर-सितंबर में खेली जाएगी। वनडे विश्व कप 2027 से पहले होने वाली ये ओडीआई सीरीज काफी अहम है। इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है, जबकि कई खिलाड़ियों को मौका भी मिल सकता है।

शुभमन गिल कर सकते हैं कप्तानी

मौजूदा समय में वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथ में है। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज की कप्तानी शुभमन गिल कर सकते हैं। रोहित शर्मा की फिटनेस को देखते हुए उन्हें वनडे विश्व कप से पहले होने वाली इस श्रृंखला में आराम दिया जा सकता है। जिसके बाद भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम की कमान संभालते दिखाई दे सकते हैं।

ऐसी हो सकती है Team India की बैटिंग

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की बैटिंग की बात करें, तो 6 बल्लेबाजों की टीम में स्थान मिल सकता है। इसमें कप्तान शुभमन गिल के साथ ही सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल होगा। शुभमन गिल के साथ केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं। वहीं, नंबर-3 पर विराट कोहली नजर आएंगे। इसके बाद श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत को बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है।

वहीं, टीम में ऑलराउंडर के स्थान पर हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को स्थान मिल सकता है। हार्दिक पांड्या टीम के उप-कप्तान भी होंगे। कैरिबियाई टीम के खिलाफ प्लेइंग-11 में इन तीनों ही ऑलराउंडर को कोच गौतम गंभीर खेलने का मौका दे सकते हैं।

मोहम्मद शमी की हो सकती है Team India में वापसी

कैरेबियाई टीम के खिलाफ टीम में दो स्पिनर्स और चार तेज गेंदबाजों की मौका मिल सकता है। अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के तौर पर टीम में दो स्पिनर मौजूद होंगे। वहीं, फुल टाइम स्पिनर की बात करें, तो कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को टीम में मौका मिल सकता है।

तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी को मौका दिया जा सकता है। मोहम्मद शमी की विश्व कप से पहले वापसी कराई जा सकती है। दिग्गज गेंदबाज अगर अपनी फिटनेस और लय के जरिए प्रभाव डाल पाते हैं, तो उन्हें टीम में भी मौका मिल सकता है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित स्क्वाड-

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।

डिसक्लमेर- वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी टीम का ऐलान नहीं हुआ है। ये टीम एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर लिखी गई है। इस टीम में बदलाव पूरी तरह से संभव हैं।

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय Team India हुई OUT, मुंबई-झारखंड-MP के कप्तान को मौका

Tagged:

indian cricket team team india Rohit Sharma shreyas iyer bcci IND vs WI
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज साल 2026 में अक्टूबर-सितंबर में खेली जानी है।

मौजूदा समय में टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा हैं।