गिल-बुमराह-हार्दिक की वापसी, तो तिलक-प्रसिद्ध बाहर... न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स

Published - 28 Nov 2025, 02:59 PM | Updated - 28 Nov 2025, 03:05 PM

Team India

Team India: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद भारतीय टीम को कीवियों के साथ क्रिकेट के मैदान पर दो-दो हाथ करने के लिए जिसके लिए भारतीय फिक्स हो चुकी है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होने वाले कप्तान शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या को दोबारा स्क्वाड में वापसी का मौका मिल सकता है तो तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। चलिए आपको बताते हैं बोर्ड किसे देगा मौका और किसे करेगा न्यूजीलैंड वनजे सीरीज से बाहर।

गिल-बुमराह-हार्दिक की वापसी!

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) के कप्तान शुभमन गिल का चयन नहीं किया गया था। गिल इस समय गर्दन की चोट से जूझ रहे हैं और यही कारण है कि उन्हें अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका नहीं दिया। लेकिन पूरी उम्मीद है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं।

वहीं, हार्दिक पंड्या भी चोट से जूझ रहे हैं और यही कारण है कि उनका चयन भी वनडे सीरीज के लिए नहीं किया गया है। हार्दिक एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले चोटिल हो गए थे और तब से वह टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं।

इसके अलावा बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है। बुमराह काफी लंबे समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे थे और यही कारण है कि उन्हें बोर्ड ने आराम देने का फैसला किया है।

तिलक-प्रसिद्ध हो सकते हैं Team India से बाहर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का चयन भी किया गया है।

हालांकि, भारतीय टीम (Team India) में तिलक का चयन काफी सुर्खियों में बना हुआ है, क्योंकि हाल ही में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ खेली अनौपचारिक एकदिवसीय श्रृंखला में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक था, लेकिन इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उनपर भरोसा जताया है।

वहीं, बुमराह के रिक्त स्थान पर प्रसिद्ध कृष्णा का चयन किया गया है। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ बुमराह की वापसी के बाद प्रसिद्ध का पत्ता टीम इंडिया (Team India) से काटा जा सकता है।

रणजी खेलने लायक नहीं ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गौतम के चहेते होने की वजह से टीम में लगातार मिल रही जगह

इन खिलाड़ियों पर रहेगी पैनी नजर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़, नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की पैनी नजर रहने वाली है।

अगर ये खिलाड़ी अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में फ्लॉप रहते हैं तो बीसीसीआई इन्हें बाहर निकालकर घरेलू क्रिकेट (Team India) में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है।

वहीं, इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स को चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका दे सकते हैं। बता दें कि, कीवियों के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होगा।

भारत का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुुरेल ।

साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले BCCI ने लिया बड़ा फैसला, 18 साल के इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

Tagged:

team india india vs south africa cricket news INDIA VS NEW ZEALAND
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या की वापसी की पूरी उम्मीद है।

तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा को न्यूज़ीलैंड सीरीज़ से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

संभावित स्क्वाड में कप्तान के रूप में शुभमन गिल का नाम दिया गया है।