खराब फॉर्म के चलते गिल-सूर्या ड्रॉप! न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए ये 2 खिलाड़ी होंगे भारत के नए कप्तान-उपकप्तान

Published - 12 Dec 2025, 03:48 PM | Updated - 12 Dec 2025, 03:57 PM

Team India

भारतीय टीम (Team India) के T20I सेट-अप में बड़ा बदलाव होने वाला है, खबरों की मानें तो आउट-ऑफ-फॉर्म स्टार शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव को आने वाली न्यूजीलैंड T20 सीरीज के लिए बाहर किया जा सकता है।

Team India के कप्तान और उप-कप्तान होने के बावजूद दोनों खिलाड़ियों ने लगातार निराशाजनक प्रदर्शन किया है, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार मैचों में फेल रहे। उनके लगातार संघर्ष ने उनके चयन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिससे अब इन दोनों की कप्तानी भी जा सकती है और दो अन्य स्टार खिलाड़ियों को यह नई जिम्मेदारी दी जा सकती है

गिल और सूर्यकुमार का फॉर्म में तेजी से गिरावट

शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव, जिनसे Team India के टॉप ऑर्डर को संभालने की उम्मीद थी, लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

2025 एशिया कप के दौरान T20I टीम में वापसी करने के बाद, गिल 14 पारियों में एक भी हाफ-सेंचुरी नहीं बना पाए हैं और 142.93 के अच्छे स्ट्राइक रेट के बावजूद उनका औसत सिर्फ 23.90 है।

हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों T20I मैचों में सस्ते में आउट हुए , जिसमें दूसरे मैच में गोल्डन डक भी शामिल है. उनकी आलोचना को और बढ़ा दिया है, खासकर तब जब उन्हें इन-फॉर्म संजू सैमसन पर तरजीह दी गई।

सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन और भी चिंता की बात है। 2024 वर्ल्ड कप के बाद T20I की कप्तानी संभालने के बाद से, उन्होंने अपनी पिछली 26 पारियों में सिर्फ दो फिफ्टी ही लगाई हैं।

अकेले 2025 में, उनका एवरेज सिर्फ 14.35 और स्ट्राइक रेट 126.41 है, जो दुनिया के सबसे खतरनाक T20 बैट्समैन में से एक माने जाने वाले खिलाड़ी के लिए उम्मीदों से काफी कम है।

असरदार पारी न खेल पाने की उनकी नाकामी ने मैनेजमेंट को लीडरशिप बदलने पर सोचने पर मजबूर कर दिया है।

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6,6,6.... UAE के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप में वैभव सूर्यवंशी का धमाका, मात्र 56 गेंदों पर जड़ दी सेंचुरी, बना डाले कुल इतने रन

हार्दिक पांड्या कैप्टन के तौर पर वापसी के लिए तैयार

हार्दिक पांड्या Team India के सबसे भरोसेमंद T20I लीडर बने हुए हैं, जिन्हें उनके मजबूत नंबरों और स्ट्रेटेजिक स्किल का सपोर्ट है। कैप्टन के तौर पर, उन्होंने 16 मैचों में भारत को लीड किया है, जिसमें 62.50 के शानदार जीत प्रतिशत के साथ 10 जीत हासिल की हैं।

उनकी टैक्टिकल अवेयरनेस, शांत रहना और प्रेशर में अच्छा खेलने की काबिलियत उन्हें एक कमजोर T20I टीम को संभालने के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन बनाती है। T20 वर्ल्ड कप पास आ रहा है, इसलिए Team India एक ऐसा लीडर चाहती है जो साबित हो चुका हो—कोई ऐसा जो टीम को फिर से बना सके और बैटिंग और बॉलिंग दोनों डिपार्टमेंट में बैलेंस बना सके।

पांड्या की वापसी से मिडिल ऑर्डर में भी बहुत जरूरी क्लैरिटी आई है, जहाँ भारत को स्टेबिलिटी पाने में मुश्किल हुई है। उनकी ऑल-राउंड काबिलियत टीम को एक बड़ा फ़ायदा देती है, जिससे वह न्यूज़ीलैंड सीरीज़ के लिए सूर्यकुमार यादव की जगह Team India के कैप्टन बनने के लिए सबसे आगे हैं।

अक्षर पटेल उपकप्तानी के मजबूत दावेदार

एक भरोसेमंद ऑल-राउंडर के तौर पर अक्षर पटेल का उभरना T20I में Team India की सबसे बड़ी ताकतों में से एक रहा है। उन्होंने 2024 T20 वर्ल्ड कप जीत में अहम रोल निभाया, जिसमें बैट और बॉल दोनों से मैच जिताने वाले परफॉर्मेंस दिए।

उनकी लगातार परफॉर्मेंस की वजह से उन्हें 2025 की शुरुआत में T20I की वाइस-कैप्टनी मिली, जहां उन्होंने मैच्योरिटी और शांत मन से टीम को लीड किया। भले ही बाद में शुभमन गिल ने उनकी जगह वाइस-कैप्टन बना लिया, लेकिन अक्षर ने सभी फॉर्मेट में बिना थके अपना योगदान देना जारी रखा।

गिल के आउट ऑफ फॉर्म और प्रेशर में होने के कारण, अक्षर एक बार फिर इस रोल को वापस पाने के लिए सबसे आगे हैं। उनके आठ प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड—युवराज सिंह जैसे लेजेंड्स से भी ज़्यादा—उनके मैच जिताने वाले असर को दिखाते हैं।

T20 वर्ल्ड कप से पहले Team India की लीडरशिप में बदलाव संभव

T20 वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ आठ मैच बचे हैं, इसलिए भारत लंबे समय तक एक्सपेरिमेंट करने का जोखिम नहीं उठा सकता। गिल और सूर्यकुमार की लगातार नाकामियों ने सिलेक्टर्स को तुरंत सुधार के तरीकों पर सोचने पर मजबूर कर दिया है।

हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल की लीडरशिप ग्रुप स्टेबिलिटी, एक्सपीरियंस और बैलेंस का वादा करती है—तीन ऐसी क्वालिटी जिनकी मौजूदा Team India को सख्त जरूरत है।

दोनों खिलाड़ियों ने प्रेशर संभालने, कॉन्फिडेंस जगाने और मिसाल बनकर लीड करने की काबिलियत दिखाई है। उनके आगे बढ़ने से ड्रेसिंग रूम में नई एनर्जी आ सकती है और ग्लोबल टूर्नामेंट से पहले भारत को एक मजबूत कोर बनाने में मदद मिल सकती है।

जैसे-जैसे टीम एक नए फेज़ में जा रही है, आने वाली न्यूज़ीलैंड सीरीज़ भारत के नए T20 लीडरशिप युग की शुरुआत हो सकती है।

ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप के लिए बदलेगा टीम इंडिया का उपकप्तान, गिल की छुट्टी, इस खिलाड़ी के पास रहेगी अब कमान

Tagged:

shubman gill IND vs NZ team india Suryakumar Yadav T20 Cricket
CA Staff Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

Download Cricket Addictor App