प्रैक्टिस मैच में शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ जीरो पर हुए आउट, भारतीय टीम की अब बढ़ा दी चिंता

author-image
Ashish Yadav
New Update

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर फिलहाल चर्चाए जोरों पर है। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बड़ी चुनौती यह ही की रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम के लिए ओपनिंग कौन करेगा। इससे पहले उम्मीद थी की शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ से उम्मीद थी की कोई एक क्रिकेटर अच्छा प्रदर्शन करेगा लेकिन प्रैक्टिस मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों ने जीरो पर आउट होकर टीम की चिंता बढ़ा दी।

जीरो पर आउट हुए गिल और पृथ्वी शॉ

publive-image

इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के आज से 3 दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है, मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में खिलाड़ियों को मौका देगी। मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो टीम के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल जीरो पर आउट हो गए।

मैच में दोनों खिलाड़ियों से काफी उम्मीद थी, लेकिन वह जीरो पर आउट होकर टीम के लिए मुश्किले बढ़ा दिए है। भारतीय क्रिकेट शायद उम्मीद की होगी की जा भी खिलाड़ी प्रेक्टिस मैच में शानदार प्रदर्शन करेंगे लेकिन दोनों ही खिलाड़ी फेल हुए।

भारतीय टीम की बढ़ गई चिंता

publive-image

17 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बड़ी चुनौती यह होने वाली है की कौन  सा खिलाड़ी टीम के लिए ओपनिंग करेगा। भारतीय टीम के पास मयंक अग्रवाल तो मौजूद हैं, लेकिन दूसरा ओपनर कौन होगा यह टीम के लिए चिंता का विषय है।

टीम के पास रोहित शर्मा जैसा शानदार विकल्प फिलहाल मौजूद नहीं हैं। रोहित शर्मा आईपीएल में चोटिल होने की वजह से इन दिनों भारत में ही हैं। रोहित शर्मा के अनुपस्थिति में भारतीय टीम के लिए ओपनर की भूमिका बड़ी चुनौती होने वाली है।

प्रैक्टिस मैच में इंडिया ए का प्रदर्शन

publive-image

प्रैक्टिस मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय ए टीम ने 8 विकेट पर 237 रन बनाए। मैच में अजिंक्य रहाणे से शानदार शतक देखने को मिला, वहीं पुजारा ने मैच में 54 रनों की पारी खेली। अजिंक्य रहाणे के बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने मैच के दौरान 228 गेंद पर नाबाद 108 रन बनाए। निचले क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे कुलदीप यादव और उमेश यादव ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

रोहित शर्मा अंजिक्य रहाणे शुभमन गिल पृथ्वी शॉ