टेस्ट में गिल-पंत, तो अफ्रीका के खिलाफ ODI और टी20 के लिए भी गंभीर ने तय कर लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान

Published - 10 Nov 2025, 11:22 AM | Updated - 10 Nov 2025, 11:24 AM

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल को कप्तान और ऋषभ पंत को उप-कप्तान के तौर पर तय किया है। इसी क्रम में उन्होंने वनडे और T20 सीरीज के लिए भी टीम इंडिया की लीडरशिप के लिए व्यक्ति को चुन लिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट सभी फॉर्मेट में कंटिन्यूटी बनाए रखने पर सहमत हो गए हैं। फैंस भी कोच Gautam Gambhir के इस फैसले से उत्साहित हैं। गंभीर का मकसद भविष्य के ICC टूर्नामेंट से पहले एक मजबूत, लंबे समय तक चलने वाली लीडरशिप कोर बनाना है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ Gautam Gambhir ने तय किए ODI और टी20 के लीडर

हेड कोच Gautam Gambhir की गाइडेंस में आने वाले दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया का लीडरशिप सेटअप लगभग फाइनल हो गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेलेक्टर्स वही कप्तान-वाइस कैप्टन कॉम्बिनेशन बनाए रखना चाहते हैं जिसने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम की कप्तानी की थी।

टीम मैनेजमेंट का फोकस कंटिन्यूटी, स्टेबिलिटी और सभी फॉर्मेट में लगातार अच्छे परफॉर्मेंस को रिवॉर्ड देने पर है।

ये भी पढ़ें- ये 2 युवा भारतीय खिलाड़ी ही दिला सकते हैं World Cup 2026 की ट्रॉफी, आर अश्विन ने बताए नाम

गिल और अय्यर वनडे में लीड करेंगे!

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शुभमन गिल कप्तान बने रहने की उम्मीद है, जबकि श्रेयस अय्यर वाइस-कैप्टन हो सकते हैं। यह फैसला ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उनकी पिछली भूमिकाओं के बाद लिया गया है, जहां गिल ने टीम की कप्तानी की थी और अय्यर को डिप्टी बनाया गया था।

दुर्भाग्य से, अय्यर चोट के कारण बीच में ही बाहर हो गए थे, जिससे भारत के बैलेंस पर असर पड़ा। उनके प्रयासों के बावजूद, भारत वह वनडे सीरीज 2-1 से हार गया था।

हालांकि, कोच Gautam Gambhir और टीम मैनेजमेंट को उनकी लीडरशिप पार्टनरशिप पर भरोसा है, उनका मानना है कि यह भारतीय क्रिकेट की अगली पीढ़ी को रिप्रेजेंट करता है। दोनों खिलाड़ी वनडे फॉर्मेट में शांति और टैक्टिकल समझ लाते हैं।

सूर्यकुमार और गिल T20I में लीड करेंगे

T20 इंटरनेशनल में, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल की सफल जोड़ी को बनाए रखने की संभावना है। अपनी निडर बैटिंग और आक्रामक कप्तानी के लिए जाने जाने वाले सूर्यकुमार ने पिछली T20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर भारत को 2-1 से जीत दिलाई थी।

वाइस-कैप्टन के तौर पर गिल ने मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह मजबूत सपोर्ट दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंभीर (Gautam Gambhir) और सेलेक्टर्स उनकी केमिस्ट्री से काफी इम्प्रेस्ड हैं और मानते हैं कि यह कॉम्बिनेशन सबसे छोटे फॉर्मेट के लिए अनुभव और युवा एनर्जी का सही मिक्सचर देता है।

गंभीर का फोकस स्टेबिलिटी और फ्यूचर प्लानिंग पर

हेड कोच बनने के बाद से Gautam Gambhir का अप्रोच सभी फॉर्मेट में लीडरशिप में कंसिस्टेंसी बनाए रखने पर रहा है। बहुत ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने के बजाय, वह एक क्लियर स्ट्रक्चर चाहते हैं जो खिलाड़ियों को अपनी भूमिकाओं में आगे बढ़ने में मदद करे।

कप्तान के तौर पर गिल का तेजी से डेवलपमेंट और लीडर के तौर पर सूर्यकुमार का टैलेंट उस बैलेंस को दिखाता है जो गंभीर चाहते हैं - क्रिएटिविटी के साथ डिसिप्लिन।

उन्हीं कॉम्बिनेशन को बनाए रखकर, भारतीय थिंक टैंक कंटिन्यूटी की भावना पैदा करने की उम्मीद कर रहा है जो आने वाले ICC टूर्नामेंट के लिए टीम की तैयारियों को मजबूत कर सकता है।

भविष्य के लिए एक बैलेंस्ड लीडरशिप कोर

गिल, अय्यर और सूर्यकुमार के लीडरशिप ट्रायंगल के साथ, भारत दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए अच्छी स्थिति में दिख रहा है। हर कोई एक अलग क्वालिटी लाता है - गिल का शांत स्वभाव, अय्यर की टैक्टिकल समझ, और सूर्यकुमार का अटैकिंग माइंडसेट।

साथ मिलकर, वे भारत के एक युवा, ज़्यादा बोल्ड लीडरशिप वाले दौर की तरफ बदलाव को दिखाते हैं। अगर Gautam Gambhir का यह प्रयोग सफल होता है, तो यह मॉडल तीनों फॉर्मेट में भारत के भविष्य के लिए एक ब्लूप्रिंट बन सकता है।

ये भी पढ़ें- IPL 2026 के ऑक्शन की डेट आई सामने, इस दिन से शुरू हो जायेगा आईपीएल-19

Tagged:

shubman gill Gautam Gambhir IND VS SA rishabh pant SOUTH AFRICA

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होगी।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में 14 से 18 नवंबर के बीच खेला जाएगा।

टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान की जिम्मेदारी क्रमशः शुभमन गिल और ऋषभ पंत के कंधों पर आ सकती है।