ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज में गिल-अय्यर संभाल रहे थे भारत की कप्तानी-उपकप्तानी, टी20 सीरीज में चेंज हुए कैप्टन-वाइसकैप्टन

Published - 23 Oct 2025, 02:36 PM

Australia

Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में दूसरा वनडे मुक़ाबला खेला जा रहा हैं। पर्थ में खेले गए पहले वनडे मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भारत को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत सात विकेट से हराया।

25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला खेला जाना है। इसके बाद भारतीय टीम को 29 अक्टूबर से पांच मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी हैं। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वनडे सीरीज में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर भारत की कप्तानी-उपकप्तानी संभाल रहे हैं।

लेकिन टी20 सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान और उपकप्तान दोनों में बदलाव हुआ हैं। आइये जानते हैं टी 20 में कौन हैं भारत का कप्तान और उपकप्तान ?

सूर्यकुमार यादव होंगे भारतीय टीम के टी20 कप्तान

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान इस बार सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है।

सूर्यकुमार यादव ने बतौर टी20 कप्तान शानदार प्रदर्शन किया उनकी कप्तानी में भारत ने हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप का ख़िताब अपने नाम किया था।

उनके लिए यह सीरीज अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए काफी अहम होने वाली हैं , ताकि टीम का संतुलन और रणनीति को परखा जा सके।

हालांकि कप्तान बनने के बाद सूर्यकुमार यादव पर दबाव भी बढ़ गया है। उनसे न सिर्फ आक्रामक बल्लेबाजी की उम्मीद की जा रही है, बल्कि बतौर लीडर टीम को मजबूत दिशा देने की भी जिम्मेदारी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि पांच मैचों की टी 20 सीरीज में सूर्या अपने नेतृत्व और फॉर्म दोनों से टीम को जीत दिला पाते हैं या नहीं।

शुभमन गिल बने उपकप्तान

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टी20 सीरीज में शुभमन गिल को टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। 26 वर्षीय गिल को भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है, और यह जिम्मेदारी उनके लिए एक बड़ा अवसर मानी जा रही है।

हालाँकि गिल ने पिछले कुछ समय से टी 20 फॉर्मेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा हैं मगर टीम मैनेजमेंट को उनसे बतौर उपकप्तान और बल्लेबाज़ बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

गिल और सूर्यकुमार की जोड़ी टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में नई सोच और ऊर्जा लेकर आई है। दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर अब सभी की निगाहें टिकी होंगी, खासकर जब टीम को ऑस्ट्रेलिया (Australia) जैसे मजबूत प्रतिद्वंद्वी से भिड़ना है।

Australia के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेले जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस बार टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है।

टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जिन्होंने हाल के घरेलू और आईपीएल मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वहीं कुछ सीनियर खिलाड़ियों की वापसी भी हुई है, जिससे टीम का संतुलन और मजबूत नजर आ रहा है।

टीम इंडिया में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडर शामिल किए गए हैं। विकेटकीपर की भूमिका में जितेश शर्मा और संजू सैमसन को मौका मिला है।

गेंदबाजी विभाग की बात करें तो इसमें अनुभव और युवा जोश का बेहतरीन मिश्रण है : जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर टीम का हिस्सा हैं।

29 अक्टूबर से शुरू होगी टी20 सीरीज़

वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक पांच टी20 मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। यह पूरा दौरा टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।

चयन समिति इस सीरीज को नए और युवा खिलाड़ियों को विदेशी परिस्थितियों में परखने के अवसर के रूप में देख रही है, ताकि भविष्य के लिए एक संतुलित और स्थायी टीम संयोजन तैयार किया जा सके।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम कुछ इस प्रकार हैं :

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर

ये भी पढ़े : इधर शुभमन गिल की कप्तानी में मिल रही टीम इंडिया को हार, उधर अजीत अगरकर ने चुना लिया इंडिया का नया कप्तान

Tagged:

Suryakumar Yadav ind vs aus Shubman Gil India Tour of Australia 2025

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक खेली जाएगी।