गिल-अय्यर दोनों अफ्रीका ODI सीरीज से बाहर, टीम इंडिया के नए कप्तान-उपकप्तान का ऐलान

Published - 20 Nov 2025, 04:55 PM | Updated - 20 Nov 2025, 04:56 PM

Team India

Team India: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया तैयार है. हालांकि नियमित कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण इस दोनों का ODI सीरीज में खेलना तय नहीं है। इनकी गैरमौजूदगी में नये कैप्टन और वाइस कैप्टन के कॉम्बिनेशन को चुनने को लेकर टीम के अप्रोच में एक टैक्टिकल बदलाव ला सकता है।

यह सिनेरियो नए प्लेयर्स को बड़ी भूमिकाएँ निभाने के मौके भी देता है। मैनेजमेंट एक युवा टीम को गाइड करने के लिए किसी अनुभवी को पसंद कर सकता है। कुल मिलाकर, Team India की लीडरशिप में बदलाव आने वाले टूर्नामेंट से पहले टीम की रफ़्तार को बदल सकता है।

चोटिल गिल की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकती है Team India की कमान

Team India मैनेजमेंट ने ऋषभ पंत को एक बड़ी लीडरशिप ज़िम्मेदारी के लिए तैयार करना शुरू कर दिया है, क्योंकि यह साफ हो गया है कि शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए समय पर ठीक नहीं होंगे।

हालांकि गिल टीम के साथ गुवाहाटी गए थे, लेकिन स्पेशलिस्ट ने सलाह दी कि इतनी जल्दी कॉम्पिटिटिव क्रिकेट में लौटने से उनकी गर्दन की समस्या और बढ़ सकती है। रिस्क सिर्फ बैटिंग तक ही सीमित नहीं था; लंबे समय तक फील्डिंग करने से उनकी रिकवरी और भी मुश्किल हो सकती थी।

दोबारा चोट लगने के खतरे को देखते हुए, मैनेजमेंट ने आखिरकार गिल को टेस्ट से बाहर करने का फ़ैसला किया, और पंत को लीडरशिप पर चर्चा में सबसे आगे रखा।

ये भी पढ़ें- शिखर धवन को उनके ही कर्मचारी और स्टार्टअप CEO ने लूटा, 40 लाख का लगाया चूना

ODI सीरीज की अनिश्चितता ने लीडरशिप का नया माहौल बनाया

ड्रेसिंग रूम में यह माना जा रहा है कि गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ आने वाली तीन मैचों की ODI सीरीज से भी Team India से बाहर हो सकते हैं। सभी फ़ॉर्मेट में लगातार क्रिकेट खेलने के बाद, उम्मीद है कि T20 वर्ल्ड कप के नजदीक आने के साथ वह लंबे समय की फिटनेस को प्राथमिकता देंगे।

अनिश्चितता को और बढ़ाते हुए, श्रेयस अय्यर – Team India के रेगुलर ODI वाइस-कैप्टन – के भी चोट के कारण सीरीज़ से बाहर रहने की संभावना है।

दोनों फ्रंटलाइन लीडर्स के उपलब्ध न होने से, सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट अब कैप्टनसी और वाइस-कैप्टनसी के लिए नए ऑप्शन पर विचार कर रहे हैं, जिससे लीडरशिप में अचानक बदलाव का रास्ता खुल गया है।

पंत Team India की कैप्टनसी के मजबूत दावेदार

ऋषभ पंत, जो दूसरे टेस्ट में Team India की कप्तानी करेंगे, अचानक ODI टीम की कप्तानी के लिए भी एक गंभीर उम्मीदवार के तौर पर उभरे हैं। चोट से उबरने के बाद उनकी पीक फॉर्म में वापसी और उनकी बेहतर मैच्योरिटी ने उनके दावे को मजबूत किया है।

हालांकि वह पैर की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया में पहले ODI टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन मौजूदा हालात में एक स्थिर ऑन-फील्ड लीडर की जरूरत है, और पंत की आक्रामक सोच और टीम के साथियों को प्रेरित करने की नैचुरल क्षमता उन्हें एक अच्छा ऑप्शन बनाती है।

सूत्रों का कहना है कि अगर गिल बाहर हो जाते हैं, तो पंत को एक कॉम्पिटिटिव साउथ अफ्रीकी यूनिट के खिलाफ काफी युवा टीम को गाइड करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

केएल राहुल वाइस-कैप्टनसी की दौड़ में हो सकते हैं

हालांकि पंत कैप्टनसी की दौड़ में सबसे आगे दिख रहे हैं, लेकिन अय्यर की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को संभावित वाइस-कैप्टन के तौर पर देखा जा रहा है। राहुल का सभी फॉर्मेट में अनुभव, शांत स्वभाव और लीडरशिप रोल में प्रूवन रिकॉर्ड उन्हें इस रोल के लिए सही जगह पर रखता है।

हालांकि, आखिरी फैसला गिल की रिकवरी टाइमलाइन और वर्कलोड मैनेजमेंट की ओवरऑल स्ट्रेटेजी पर निर्भर करेगा। पहले टेस्ट में हार के बाद भारत फिर से ग्रुप बनाना चाहता है, ऐसे में पंत के कप्तान और राहुल के उप-कप्तान का यह लीडरशिप कॉम्बिनेशन ODI सीरीज में एनर्जी और स्टेबिलिटी दोनों दे सकता है।

ये भी पढ़ें- अफ्रीका ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया के नए कप्तान-उपकप्तान के नाम आए सामने, 38 वर्षीय कप्तान, 33 साल का उपकप्तान

Tagged:

shubman gill team india shreyas iyer IND VS SA ODI Cricket
CA Staff Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

गिल के बाहर होने की स्थिति में ऋषभ पंत टीम इंडिया की कप्तानी के सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं।

अय्यर के चोटिल होने पर केएल राहुल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है।