गिल-अभिषेक या संजू... कैसी होगी पहले टी20 के लिए भारत की सलामी जोड़ी? किस पर जताएंगे कोच गंभीर भरोसा

Published - 05 Dec 2025, 11:59 AM | Updated - 05 Dec 2025, 12:00 PM

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: शनिवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का अंतिम मैच खेला जाएगा। यह मैच सीरीज का निर्णायक मुकाबला होगा, क्योंकि जो भी टीम ये मैच अपने नाम करेगी वहीं अंत में श्रृंखला उठाएगी। जबकि इस सीरीज की समाप्ति के बाद 9 दिसंबर से टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है।

लेकिन, इस सीरीज में भारत की सलामी जोड़ी कौन होगी, यह अभी तक फाइनल नहीं हो पाया है, क्योंकि ओपनिंग जोड़ी के लिए उप कप्तान शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन कतार में खड़े हुए हैं। चलिए आपको बताते हैं कोच गंभीर (Gautam Gambhir) की पहली पसंद कौन होने वाला है।

Gautam Gambhir ने चुनी पहले टी20 के लिए भारत की सलामी जोड़ी?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय पारी की शुरुआत उप कप्तान शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा कर सकते हैं। हालांकि, उप-कप्तान शुभमन गिल फिलहाल पूरी तरह से फिट हैं या नहीं इसको लेकर बीसीसीआई ने कोई आधिकारिक बयान साझा नहीं किया है।

लेकिन ये जरूर कहा कि बीसीसीआई के COE (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) से फिटनेस क्लियरेंस मिलने के बाद ही उन्हें स्क्वाड में शामिल किया जाएगा। अगर गंभीर (Gautam Gambhir) फिटनेस क्लियरेंस में पास हो जाते हैं तो उनका बतौर सलामी बल्लेबाज खेलना फिक्स है, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में ये जिम्मेदारी संजू सैमसन संभाल सकते हैं।

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं संजू सैमसन

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की टी20 में सलामी जोड़ी के रूप में पहली पसंद उप कप्तान शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की मानी जा रही है, लेकिन अगर गिल पहले टी20 से पूर्व पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो कोच गंभीर (Gautam Gambhir) को संजू सैमसन के साथ आगे बढ़ना होगा।

बता दें कि, संजू इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में बतौर सलामी बल्लेबाज खेल रहे हैं और 5 मैचों में आकर्षक स्ट्राइक रेट के साथ 160 रन ठोक चुके हैं। इस प्रदर्शन के दम पर उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना तय माना जा रहा है, लेकिन यह फिक्स नहीं है कि वह ओपनिंग करेंगे या फिर उन्हें मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए भेजा जाएगा।

केएल (कप्तान), रोहित, विराट, जडेजा.... तीसरे वनडे के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन फिक्स, इन 4 खिलाड़ियों का कटा पत्ता

सूर्या को बनाया कप्तान, इन खिलाड़ियों की वापसी

आगामी टी20 सीरीज के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कप्तान के तौर पर सूर्यकुमार यादव का चयन किया है। सूर्या की कप्तानी में भारत ने अभी तक एक भी श्रृंखला नहीं हारी है और यही कारण है कि चयन समिति भी उनपर इतना भरोसा जता रही है।

वहीं, लंबे समय बाद हार्दिक पंड्या को टी20 टीम में वापसी का मौका मिला है। हार्दिक एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले चोटिल हो गए थे, लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। साथ ही नीतीश कुमार रेड्डी को बाहर कर दिया गया है तो रिंकू सिंह भी टी20 स्क्वाड में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं।

शुभमन गिल के चहेते को कोच गंभीर टीम से बाहर करने को तैयार, जगह बनाना हुआ अब मुश्किल

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

33 मैच।

सूर्यकुमार यादव।