भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच फ्रीडम टेस्ट श्रृंखला के तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन केपटाउन (Capetown) में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ब्रॉडकास्टरों पर अपना जमकर गुस्सा निकाला, जोकि इस समय पूरे क्रिकेट जगत में सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है. आपको बता दें कि केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन डीन एल्गर डीआरएस द्वारा असामान्य उछाल की वजह से जीवनदान दिया गया, जिसने भारतीय खेमे को खासा नाराज किया और फिर मैदान पर बवाल मच गया. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट ने कोहली को लेकर ये बड़ी बात कही है.
गिलक्रिस्ट ने कोहली को लेकर दिया बयान
आपको बता दें कि इस पूरे हादसे के बाद विराट कोहली और उनके साथी खिलाड़ियों की मैदान पर इस तरह करने की काफी आलोचना की जा रही है. कोई पूर्व क्रिकेटर कह रहा है कि जुर्माना लगाओ तो कोई कह रहा कि इनको बैन करो. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
गिलक्रिस्ट ने कहा कि, "मैं जिस आरोप में दिलचस्पी रखता हूं वो ये कि ये सब पहले से प्लान किया लगता है. ये काफी समय से हो रहा था और फिर उस दिन ये एक ब्रेकिंग प्वाइंट पर पहुंच गया है. गेंद को चमकाने वाली टीमों को कैमरा पर दिखाने के आरोप को मैं मान रहा हूं, ये सभी उस मामले की तरफ वापस जाता है जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरे पर पकड़े गए थे.”
शेन वॉर्न ने भी तोड़ी चुप्पी
एडम गिलक्रिस्ट के साथ ऑस्ट्रीलिया के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) ने भी इस मामले पर अपना बयान दिया है. वॉर्न ने कहा कि गेंद सीधा स्टंप्स पर जाकर लग रही थी इस बात में कोई शक नहीं. लेकिन उन्होंने बाद में यह भी कहा कि कभी-कभी हमारी भावनाएं "ओवरफ्लो" कर जाती हैं. शेन वॉर्न ने कहा कि,
“देखो ये एक दिलचस्प मामला है, मुझे यकीन नहीं है कि एक अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान को ऐसा करना चाहिए. लेकिन कभी-कभी निराशा बढ़ जाती है, आप बस इतना निराश हो जाते हैं और इसलिए मैंने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि क्या इस सीरीज में ऐसा तीन या चार बार हुआ है और फिर उन्हें लगा कि बहुत हो गया, अब ऐसा और नहीं हो सकता.”