'इन्होंने नाक कटवा रखी है'', गुजरात जायंट्स ने RCB को दी करारी शिकस्त, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने उड़ाया जमकर मज़ाक

author-image
Rubin Ahmad
New Update
GGW vs RCBW: गुजरात जायंट्स ने RCB को करारी शिकस्त तो सोशल मीडिया पर फैंस ने उड़ाई खिल्ली

GGW vs RCBW: महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) का 13वां मुकाबला गुजरात जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला (GGW vs RCBW) के बीच दिल्ली में खेला गया. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया. सलामी बल्लेबाज लौरा वोलवार्ड और कप्तान बेथ मूनी ने GG को धमादेकार शुरुआत दिलाई. जिसकी वजह से निर्धारित 20 ओवरों में गुजरात ने 5 विकेट के नुकसान पर 199 रनों का स्कोर खड़ा किया.

वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 180 रन ही बना सकी और गुजरात ने इस मैच को 19 रनों से जीत लिया. यह इस टीम की पहली जीत है. जिसके बाद फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा तो वहीं दूसरी ओर आरसीबी को फैंस की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.

WPL 2024 में GG को मिली पहली जीत

publive-image

GGW vs RCBW

गुजरात जायंट्स महिला टीम WPL 2024 के दूसरे सीजन में जीत का इंतजार कर रही थी. उनका यह इंतजार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए 13वें मुकाबले में आ कर खत्म हुआ. गुजरात ने इस मुकाबले में अच्छी फॉर्म में चल रही स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली आरसीबी को...रनों से करारी शिकस्त दी और इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की. बता दें कि गुजरात जायंट्स ने लगातार 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. गुजरात जायंट्स को 5वें में जाकर जीत का खाता खुला.जिसमें लौरा तूफानी बैटिंग करते हुए 45 गेंदों में 76 रन ठोक दिए. जबकि मूनी ने नाबाद 85 रन बनाए. इस मैच मिली हार के बाद सोशल मीडिया फैंस ने RCB के फैंस का गुस्सा फूट पड़ा और  जमकर ट्रोल किया.

GGW vs RCBW: सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

यह भी पढ़े: बुमराह को कपिल देव की बेइज्जती करना पड़ा भारी, फिर दिग्गज ने दिया ऐसा जवाब, दोनों के बीच हुई तीखी नोकझोंक की चैट वायरल

यह भी पढ़े: शिखर धवन ने किया IPL से संन्यास का ऐलान! सोशल मीडिया पर फैंस के लिए लिखा भावुक नोट

GGW vs RCBW WPL 2024