GGW vs RCBW: वोल्वार्ट- बेथ मूनी की घातक बल्लेबाजी ने उड़ाई RCB की धज्जियां, बेंगलोर को रोंधकर गुजरात ने दर्ज की पहली जीत

author-image
Rubin Ahmad
New Update
GGW vs RCBW Match Report 

GGW vs RCBW: महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) का 13वां मुकाबला गुजरात जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला के बीच दिल्ली में खेला गया. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया. सलामी बल्लेबाज लौरा वोलवार्ड और कप्तान बेथ मूनी ने GG को धमादेकार शुरुआत दिलाई. जिसकी वजह से निर्धारित 20 ओवरों में गुजरात ने  5 विकेट के नुकसान पर 199 रनों का स्कोर खड़ा किया. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 180 रन ही बना सकी और गुजरात ने इस मैच को 19 रनों से जीत लिया.

GGW vs RCBW: गुजरात ने बैंगलोर दी करारी शिकस्त

publive-image GGW vs RCBW

गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला के सामने जीत के लिए 199 रनोंं का लक्ष्यॉ रखा. RCBW को 31 रनों के स्कोर के पर स्मृति मंधाना के रूप में पहला झटका लगा. मंधाना 23 के स्कोर पर एशले गार्डनर के ओवर में LBW का शिकार हो गई. सब्भिनेनि मेघना भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और 13 गेंदों में 4 रन बनाकर दुर्भाग्यपुर्ण रन आउट हो गई. सोफी डिवाइन 24 रनों पर चलती बनीं.

GG के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए आरसीबी के बल्लेबाजों पर प्रेशर बनाए रखा.  एलिसे पैरी ने आरसीबी की पारी केो आगे बढ़ाया. लेकिन, अपनी टीम को जीत के करीब नहीं ले जा सकीं. एलिसे पैरी और ऋचा घोष से बड़ी उम्मीदें थी. लेकिन, पैरी 24 और 30 रन पर आउट हो गई. जिसके बाद गुजरात मे मैच पकड़ बना ली और इसी के साथ इस टूर्नामेंट में पहली जीत मिली.

वहीं आरसीबी की गेंदबाजी पर नजर डाले तो सोफी डिवाइन काफी महंगी साबित हुई, उन्होंने 12.30 की इकॉनॉमी से 3 ओवरों में 37 रन लुटा दिए. जबकि सोफी मोलिनक्स और जॉर्जिया वेयरहैम को 1-1 विकेट मिला. इनके अलावा आशा शौभना, एलिसे पैरी, एकता बिष्ट और रेणुका सिंह को कोई विकेट नहीं मिला.

लौरा वोलवार्ड और बेथ मूनी ने खेली धमाकेदार पारी

publive-image Laura Wolvaardt and Beth Mooney

गुजरात जायंट्स के लिए WPL 2024 का सीजन अभी तक कोई खास नहीं रहा हैं. शरूआती 4 मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना है. लेकिन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में गुजरात शानदार प्रदर्शन किया. कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. उनका टीम का मैच से पहले से ही माइंड सेट था कि वह इस अहम मुकबाले में टॉस जीतकर पहले बड़ा स्कोर खड़ा करेंगे.

गुजरात जायंट्स अपनी प्लानिंग में पूरी तरह सफल रही. पारी की शुरूआत करने आईं सलामी बल्लेबाज लौरा वोलवार्ड और कप्तान बेथ मूनी GG को मजबूत शुरूआत दिलाई. दोनों प्लेयर्स के बीच पहले विकेट के लिए 141 रनों की पारी खेली. जिसमें लौरा तूफानी बैटिंग करते हुए 45 गेंदों में 76 रन ठोक दिए. जबकि मूनी ने नाबाद 85 रन बनाए. जबकि निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए 4 बैटर्स 3 रन ही छोड़ सके.

यह भी पढ़े: जितनी पूरी टीम की मिलाकर भी नहीं है नेटवर्थ, उससे 10 गुना ज्यादा की कीमत का हार पहनकर घूम रही हैं MI की मालकिन, कीमत जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

smriti madhana beth mooney Gujarat Giants GGW vs RCBW WPL 2024