VIDEO: सोफिया ने सूर्यकुमार के स्टाइल में खेला पल्लू स्कूप, रफ्तार से खिलवाड़ देख RCB की गेंदबाज हो गईं आगबबूला
Published - 08 Mar 2023, 03:49 PM

Sophia Dunkley: जैसे-जैसे महिला प्रीमियर लीग का पहला सीज़न आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इसका रोमांच भी दुगना हो रहा है। दिन-ब-दिन महिला खिलाड़ियों के बल्ले से जोरदार पारी देखने को मिल रही है। इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ हुए मैच में गुजरात जायंट्स की बल्लेबाज सोफिया डंकली ने धमाकेदार लय में नजर आई। उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेल सबको खासा प्रभावित किया। अपनी इस में उन्होंने एक ऐसा चौक जड़ा जिसको देख एलिस पैरी भी दंग रह गईं।
Sophia Dunkley का चौका देख Ellyse Perry के उड़े होश
बुधवार यानी 8 मार्च को मुंबई के ब्रेबॉर्न क्रिकेट स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग 2023 का छठा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में रॉयल चैनलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स का आमना सामना हुआ। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए टीम की पारी का आगाज कुछ खास नहीं हुआ। क्योंकि 2.6 ओवर में ही टीम को सलामी बल्लेबाज मेघना के रूप में पहला झटका लगा।
हालांकि,दूसरी सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकली ने धमाकेदार पारी खेल अच्छी शुरुआती दिलाई और टीम को मजबूत स्थिति में डाला। उन्होंने एलिस पैरी की गेंद पर सूर्यकुमार यादव के अंदाज में छक्का जड़ टीम का खाता खोला। दरअसल, दूसरे ओवर की तीसरे गेंद पैरी ने डंकली को डाली, जिसका जवाब बल्लेबाज ने लैप शॉट जड़ बाउंड्री हासिल की।
फाइन लेग पर फील्ड ना होने की वजह गुजरात की झोली में आसानी से एक चौका आ गया। उनका ये चौका देख गेंदबाज एलिस बिल्कुल खुश नजर नहीं आईं। जिसके चलते वह इस बाउंड्री पर भड़की हुई दिखी। उनका ये रिएक्शन कैमरे पर कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Sophia Dunkley के चौके का वीडियो:
https://twitter.com/cricbaaz21/status/1633493232079503361?s=20
यह भी पढ़ें: WPL 2023 : गुजरात ने RCB के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, स्मृति ने भारतीय स्टार खिलाड़ी को किया बाहर
Tagged:
Sophia Dunkley Ellyse Perry WPL 2023 GGT vs RCB