GG vs SWR 10th T20 Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन, किसका चलेगा बल्ला और कौन लेगा विकेट? जानें पूरी प्रेडिक्शन रिपोर्ट

Published - 10 Dec 2025, 01:35 PM | Updated - 10 Dec 2025, 01:40 PM

GG vs SWR 10th T20 Prediction
GG vs SWR 10th T20 ILT20

ILT20 2025-26: गल्फ जिएंट्स ने टूर्नामेंट में 3 में से 2 मैच जीते हैं और वह 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ शारजाह वॉरियर्स अभी तक जीत दर्ज नहीं कर पाई है और अंतिम स्थान पर है। शारजाह वॉरियर्स इस मैच में पहली जीत के इरादे से उतरेगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

GG vs SWR ILT20 2025-26 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:

  • मैच: गल्फ जिएंट्स vs शारजाह वॉरियर्स

  • स्टेडियम: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, यूएई

  • मैच की तारीख: 9 दिसंबर 2025 (08:00 PM)

  • लाइव स्ट्रीमिंग (भारत में): ZEE5, Fan Code पर उपलब्ध होगी।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

मैचगल्फ जिएंट्स ने जीतेशारजाह वॉरियर्स ने जीतेड्रॉ/टाई
6420

यह भी पढ़ें: DC vs GG 5th T20 Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन, किसका चलेगा बल्ला और कौन लेगा विकेट? जानें पूरी प्रेडिक्शन रिपोर्ट

हालिया फॉर्म:

गल्फ जिएंट्स ने पिछले 5 में से 3 मैच जीते हैं वही शारजाह वॉरियर्स ने भी पिछले 5 से 3 मैच जीते हैं।

गल्फ जिएंट्स LWWWL
शारजाह वॉरियर्स LLLWW

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट:

यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक ILT20 टूर्नामेंट के 33 मैच खेले गए हैं जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 162 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 151 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 10 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn4th Inn
6 Overs48 Runs51 Runs
10 Overs78 Runs80 Runs
15 Overs118 Runs123 Runs
20 Overs166 Runs156 Runs

इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 58% मैच जीते हैं और तेज गेंदबाजों ने 59% विकेट लिए हैं।

GG vs SWR 10th T20 Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • पथुम निसांका: इन्होंने पिछले मैच में 29 गेंद में 56 रन की पारी खेली है। ये अभी तक लगातार तीन अर्द्धशतक लगा चुके हैं इन्होंने 204 रन बनाए हैं। इस मैच में भी बड़ा स्कोर कर सकते हैं।

  • टॉम कोहलर कैडमोर: इन्होंने भी पिछले मैच में 42 गेंद में 51 रन बनाए हैं। इस मैच में भी 30 से 40 रन बना सकते हैं।

GG vs SWR 10th T20 Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • अजमतुल्लाह उमरजई: यह बल्ले और गेंद के साथ शानदार फार्म में चल रहे हैं इन्होंने 9 विकेट लिए हैं और 73 रन बनाए हैं। इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।

  • आदिल राशिद: यह काफी अनुभवी लेग स्पिनर है 2 मैच में 5 विकेट ले चुके हैं। इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।

GG vs SWR 10th T20 Prediction: किस टीम की होगी जीत?

गल्फ जिएंट्स टीम इस मैच में जीत की प्रबल दावेदार नजर आ रही है। गल्फ जिएंट्स का मजबूत टॉप ऑर्डर और मध्यक्रम में अजमतुल्लाह उमरजई, मोइन अली जैसे बेहतरीन ऑलराउंडर इसे टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम बनाते हैं। दूसरी तरफ शारजाह वॉरियर्स अभी तक जीत का खाता नहीं खोल पाई है और अंतिम स्थान पर है।

GG vs SWR 10th T20 Prediction: संभावित प्लेइंग-XI:

गल्फ जिएंट्स: 1. पथुम निसांका, 2. रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), 3. जेम्स विंस, 4. मोइन अली (कप्तान), 5. अजमतुल्लाह उमरजई, 6. टॉम मूरेस (विकेटकीपर), 7. गेरहार्ड मेरवे इरास्मस, 8. मार्क अडायर, 9. लियाम डॉसन, 10. हैदर रज्जाक, 11. नुवान तुषारा

शारजाह वॉरियर्स: 1. टॉम कोहलर कैडमोर, 2. जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), 3. शुभम रंजने, 4. टिम डेविड, 5. सिकंदर रजा, 6. ड्वेन प्रीटोरियस, 7. दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), 8. आदिल राशिद, 9. टिम साउथी (कप्तान), 10. महेश थीकशाना, 11. वसीम अकरम

गल्फ जिएंट्स बनाम शारजाह वॉरियर्स ILT20 के लिए स्क्वाड:

गल्फ जिएंट्स: तबरेज़ शम्सी, मोइन अली (C), लियाम डॉसन, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (WK), अज़मतुल्लाह उमरज़ई, टॉम मूर्स (WK), मीत भावसार (WK), जेम्स विंस, मार्क अडायर, लोरकन टकर (WK), पथुम निस्सांका, ब्लेसिंग मुज़रबानी, सीन डिक्सन, क्रिस वुड, फ्रेड क्लासेन, काइल मेयर्स, मैथ्यू फोर्ड, रेमन सिमंड्स, आसिफ खान, नुवान तुषारा, अयान अफजल खान, इश्तियाक अहमद, गेरहार्ड मेरवे इरास्मस, हैदर रज्जाक, मुहम्मद जुहैब जुबैर


शारजाह वॉरियर्स: रिचर्ड नगारवा, शुभम रंजने, आदिल राशिद, सिकंदर रजा, जॉनसन चार्ल्स (WK), तस्कीन अहमद, टिम साउथी (C), ड्वेन प्रीटोरियस, टॉम कोहलर कैडमोर, दिनेश कार्तिक (WK), सौरभ नेत्रवलकर, महेश थीकशाना, टॉम एबेल, नाथन सॉटर, टिम डेविड, जुनैद सिद्दीकी, रईस अहमद अयान, जेम्स रेव (WK), हरमीत सिंह, वसीम अकरम, एथन डिसूजा, मोहम्मद असलम

Tagged:

tim southee Sikandar Raza GG vs SWR 10th T20 Prediction GG vs SWR
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

गल्फ जिएंट्स टीम इस मैच में जीत की प्रबल दावेदार नजर आ रही है।

इस मैदान पर अभी तक ILT20 टूर्नामेंट के 33 मैच खेले गए हैं जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 162 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 151 रन है।

पथुम निसांका, अजमतुल्लाह उमरजई, टॉम कोहलर कैडमोर और आदिल राशिद