GG vs MI 3rd T20 Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन, किसका चलेगा बल्ला और कौन लेगा विकेट? जानें पूरी प्रेडिक्शन रिपोर्ट

Published - 04 Dec 2025, 10:51 AM | Updated - 04 Dec 2025, 10:57 AM

GG vs MI 3rd T20 Prediction
GG vs MI 3rd T20 ILT20 2025-26

ILT20 2025-26: गल्फ जिएंट्स बनाम मुंबई इंडियंस एमिरेट्स इंटरनेशनल T20 लीग का तीसरा मैच आज दुबई में खेला जाएगा। गल्फ जिएंट्स टीम इस टूर्नामेंट के पहले संस्करण की विजेता टीम है, हालांकि पिछले साल गल्फ जिएंट्स पांचवें स्थान पर रही थी।

दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस एमिरेट्स ने भी 2024 का संस्करण जीता था। पिछले साल मुंबई इंडियंस एमिरेट्स का भी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इस साल दोनों टीम अच्छे प्रदर्शन के इरादे से उतरेंगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

GG vs MI ILT20 2025-26 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

मैचगल्फ जिएंट्स ने जीतेएम आई एमिरेट्स ने जीतेड्रॉ/टाई
7430

यह भी पढ़ें: SW vs ADKR 2nd T20 Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन, किसका चलेगा बल्ला और कौन लेगा विकेट? जानें पूरी प्रेडिक्शन रिपोर्ट

हालिया फॉर्म:

गल्फ जिएंट्स ने पिछले 5 में से 3 मैच जीते हैं वही एम आई एमिरेट्स ने भी पिछले 5 से 2 मैच जीते हैं।

गल्फ जिएंट्स WLLWW
एम आई एमिरेट्स LLWWL

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट:

यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, यूएई में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक ILT20 टूर्नामेंट के 29 मैच खेले गए हैं जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 161 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 151 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 10 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn3rd Inn
6 Overs47 Runs51 Runs
10 Overs73 Runs78 Runs
15 Overs111 Runs117 Runs
20 Overs156 Runs154 Runs

इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 55% मैच जीते हैं और तेज गेंदबाजों ने 51% विकेट लिए हैं।

GG vs MI 3rd T20 Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • पथुम निस्सांका: गल्फ जिएंट्स टीम के तरफ से इस मैच में इनिंग की शुरुआत करेंगे। इन्होंने T20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस मैच में भी 30 से 40 रन बना सकते हैं।

  • निकोलस पूरन: मुंबई इंडियंस एमिरेट्स टीम के तरफ से इस मैच में प्रमुख खिलाड़ी रहेंगे T20 फॉर्मेट में इन्होंने भी पिछले 3 मैच में 141 रन बनाए हैं। यह भी इस मैच में बड़ा स्कोर कर सकते हैं।

GG vs MI 3rd T20 Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • रोमारियो शेफ़र्ड: न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 श्रृंखला में इन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। इस मैच में भी 1-2 विकेट और 20-30 रन कर सकते हैं।

  • नवीन-उल-हक़: इन्होंने भी T20 फॉर्मेट में अच्छी गेंदबाजी की है और अपने पिछले 3 मैच में 5 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी यह 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।

GG vs MI 3rd T20 Prediction: किस टीम की होगी जीत?

गल्फ जिएंट्स टीम के मैच जीतने की संभावना ज्यादा नजर आ रही है। गल्फ जिएंट्स टीम की बल्लेबाजी यूनिट मजबूत है और गेंदबाजी में भी काफी अनुभव है। दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस एमिरेट्स टीम बल्लेबाजी में काफी हद तक निकोलस पूरन और जॉनी बेयरस्टो पर निर्भर करती है।

GG vs MI 3rd T20 Prediction: संभावित प्लेइंग-XI:

गल्फ जिएंट्स: आसिफ खान, जेम्स विंस (कप्तान), पथुम निस्सांका, मैथ्यू फोर्ड, नुवान तुषारा, तबरेज शम्सी, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल मेयर्स, मोईन अली, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इश्तियाक अहमद

मुंबई इंडियंस एमिरेट्स: मुहम्मद वसीम, अकीम ऑगस्टे, एएम ग़ज़नफ़र, फ़ज़लहक फ़ारूक़ी, नवीन-उल-हक़, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), शाकिब अल हसन, रोमारियो शेफ़र्ड, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, ज़ैन उल आबिदीन

गल्फ जिएंट्स बनाम मुंबई इंडियंस एमिरेट्स ILT20 के लिए स्क्वाड:

गल्फ जिएंट्स: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सीन डिक्सन, जेम्स विंस (कप्तान), आसिफ खान, मोइन अली, गेरहार्ड इरास्मस, काइल मेयर्स, लियाम डॉसन, हैदर रज्जाक, तबरेज शम्सी, क्रिस वुड, इश्तियाक अहमद, ब्लेसिंग मुजरबानी, अजमतुल्लाह उमरजई, मीत भावसार, मैथ्यू फोर्ड, रेमन सिमंड्स, अयान अफजल खान, मुहम्मद जुहैब, फ्रेड क्लासेन, लोरकन टकर, टॉम मूर्स, मार्क अडायर

मुंबई इंडियंस एमिरेट्स: आंद्रे फ्लेचर, जॉनी बेयरस्टो, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मुहम्मद वसीम, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, शाकिब अल हसन, क्रिस वोक्स, नवीन-उल-हक, जहूर खान, अकीम ऑगस्टे, अरब गुल मोमंद, मुहम्मद रोहिद खान, एएम ग़ज़नफ़र, कामिंडू मेंडिस, ज़ैन उल अबिदीन, मोहम्मद शफ़ीक, नस्तुश केंजीगे, फ़ज़लहक फ़ारूक़ी, जॉर्डन थॉम्पसन, तजिंदर ढिल्लों, टॉम बैंटन

Tagged:

MI Emirates Gulf Giants GG vs MI 3rd T20 Prediction GG vs MI 3rd T20 ILT20
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

यह मैच 4 दिसंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, यूएई में खेला जाएगा।

गल्फ जिएंट्स टीम के मैच जीतने की संभावना ज्यादा नजर आ रही है।

गल्फ जिएंट्स टीम आगे रही है।