लिजेंडस क्रिकेट लीग का 11वां मुकाबला शुक्रवार यानी 20 सितंबर को खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात जायंट्स और भीलवाड़ा किंग्स (GG vs BKS) के बीच भिड़ंत हुई। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला काफी शानदार रहा। इरफान पठान की अगुवाई वाली भीलवाड़ा किंग्स ने 5 विकेट से जीत हासिल कर प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इंडिया कैपिटल्स के बाद प्लेऑफ़ में जाने वाली यह दूसरी टीम है। टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम योगदान पठान बंधुओं का रहा।
बल्लेबाजी में गुजरात जायंट्स आई फ्लॉप नजर
बीते शुक्रवार गुजरात जायंट्स और भीलकवाड़ा (GG vs BKS) के बीच खेल गया मुकाबला काफी मजेदार रहा। टॉस जीतकर भीलवाड़ा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी गुजरात की टीम को लेंडल सिमंस अच्छी शुरुआत दिलवाने में नाकामयाब हुए, लेकिन क्रिस गेल ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया और 68 रनों की आतिशी पारी खेली, जबकि यशपाल सिंह ने अर्धशतकीय पारी खेल किंग्स के लिए 58 रन बनाए।
इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा टीम का और कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। टीम के पांच बल्लेबाज ऐसे रही जो सिंगल डिजित के स्कोर में ही आउट हो गए। हालांकि सिमंस और थिसारा परेरा ने क्रमश: 22 रन और 19 रन की पारी खेली। इस प्रदर्शन के बाद टीम निर्धारतीय 20 ओवरों में 186 रन ही बना पाई।
GG vs BKS: 5 विकेट से जीत दर्ज कर प्लेऑफ में पहुंची भीलवाड़ा किंग्स
जवाब में भीलवाड़ा किंग्स (GG vs BKS) की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही, लेकिन टीम के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया। टीम के सलामी बल्लेबाज विलियम पोर्टरफील्ड 40 रन की पारी खेलकर आउट हो गई, जबकि मॉर्ने वान विक ने टीम के लिए 26 रन जोड़े। वहीं, शेन वॉटसन ने एक रन की पारी खेली। निक कॉम्पटन 3 रन और यूसुफ पठान 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इनके अलावा जेसल कारिया ने 39 रन और इरफान पठान ने 26 रन की नाबाद पारी खेली। इन खिलाड़ियों के ऐसे प्रदर्शन के बाद भीलवाड़ा ने 5 विकेट से जीत हासिल की और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई।
मुकाबले में चला पठान बंधुओं का जादू
किंग्स (GG vs BKS) की जीत में अहम योगदान पठान बंधुओं का रहा। टीम जब मुश्किलों में थी तब यूसुफ ने चार छक्के लगाकर दबाव कम किया। दरअसल, अंतिम 20 गेंदों पर टीम को जीत के लिए 46 रनों की जरूरत थी। यूसुफ ने कारिया के साथ 47 रनों की शानदार साझेदारी की। इसके बाद उनके भाई और टीम के कप्तान इरफान पठान (14 गेंद, 26 रन, 2 चौके, 1 छक्का) ने यूसुफ की कमी पूरी की। जब टीम को 4 ओवरों में 43 रनों की जरूरत थी, तब इरफान ने एक छक्के और दो चौकों की मदद से 14 गेंदों पर 26 रन बनाए। बता दें कि मुकाबले में यूसुफ ने दो विकेट भी हासिल की।