श्रीलंका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद भावुक हुई नामीबिया की टीम, जश्न मनाते हुए नहीं रोक पाए आंसू, देखें VIDEO

Published - 16 Oct 2022, 10:23 AM

Gerhard Erasmus Namibia Captain

SL vs NAM: श्रीलंका और नामीबिया की भिड़ंत के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है। एरार्ड इरास्मस (Gerhard Erasmus) की कप्तानी में नामीबिया टीम ने टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला जीता। इस मैच में श्रीलंकाई टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया टीम ने 164 रन का टारगेट सेट किया, जिसको श्रीलंकाई टीम हासिल करने में बुरी तरह से नाकामयाब हुई। इस जीत के बाद नामीबिया के कप्तान इरास्मस खिलाड़ियों से बात करते हुए भावुक हो गए।

Gerhard Erasmus श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत के बाद हुए इमोशनल

Gerhard Erasmus

नामीबिया के कप्तान एरार्ड इरास्मस (Gerhard Erasmus) श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत के बाद खिलाड़ियों से बात करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने मैच प्रेज़न्टैशन के दौरान बातचीत करते हुए कहा कि,

"पिछला साल हमारे लिए एक विशेष अनुभव था। हमने शानदार जीत की शुरुआत की है, लेकिन इस पूरे टूर्नामेंट में अभी काफी काम करना बाकी है। यह हमारे लिए ऐतिहासिक दिन रहा है। टूर्नामेंट का पहला दिन काफी खास रहा है लेकिन हम यहां से शुरुआत करना चाहते हैं और सुपर 12 चरण के लिए क्वालीफाई करना चाहते हैं। इसका श्रेय पियरे (डी ब्रुइन) को जाता है जिस तरह से उन्होंने इस टीम के लिए कोचिंग स्थापित की है। उन्होंने टीम पर काफी मेहनत की है।"

बल्लेबाजी में फ्लॉप हुए Gerhard Erasmus

Gerhard Erasmus

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई नामीबिया (SL vs NAM) की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। टीम के सलामी बल्लेबाज माइकल वैन लिंगेन 6 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हुए, जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज 9 गेंदों पर 9 रन बनाने में सफल हुए। टीम के कप्तान एरार्ड इरास्मस (Gerhard Erasmus) भी महज 20 रन ही बना सके।

44 रन के स्कोर के साथ 44 रन के स्कोर के साथ टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज रहे। इनके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। ऐसे प्रदर्शन के बाद नामीबिया की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 163 रन बना सकी। जिसको श्रीलंका की टीम हासिल करने में नाकामयाब हुई और महज 108 रनों पर ही ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।

Tagged:

ICC T20 World Cup 2022 Gerhard Erasmus SL vs NAM
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर