रोहित शर्मा नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी मुंबई इंडियंस को छोड़ CSK में होने जा रहा है शामिल! फैंस के बीच मची खलबली

author-image
Nishant Kumar
New Update
रोहित शर्मा नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी मुंबई इंडियंस को छोड़ MS Dhoni की CSK में होने जा रहा है शामिल! फैंस के बीच मची खलबली

MS Dhoni: आईपीएल 2024 के लिए नीलामी आज 19 दिसंबर को दुबई में हो रही है । । इस नीलामी में कुल 333 खिलाड़ियों पर बोली लग रही । इस नीलामी में   77 खिलाड़ी को भरने के लिए बोली लग रही है। इनमें से 30 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए खाली हैं। इस नीलामी से पहले एक विदेशी खिलाड़ी ने एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स में खेलने की इच्छा सरेआम जाहिर की है। लेकिन उसे मुंबई इंडियन ने अपने साथ शामिल कर लिया। आइये पहले बताते है कि ये खिलाड़ी कौन है...

इस खिलाड़ी ने MS Dhoni के साथ खेलने की जताई इच्छा

publive-image Gerald Coetzee

दरसअल दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी ने आईपीएल नीलामी शुरू होने से पहले एक अहम बयान दिया है, जिसमें उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)के नेतृत्व में सफल आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने की इच्छा व्यक्त की। लेकिन आईपीएल ऑक्शन में गेराल्ड कोएत्ज़ी को मुंबई इंडियन ने अपने साथ शामिल कर लिया। उन्होंने साउथ अफ्रीकी गेंदबाज को 5 करोड़ कि बोली लगाकर अपने साथ जोड़ लिया। हलाकि इस अफ्रीकी गेंदबाज का दिल जरूर टूटा होगा  ।

"महानतम कप्तानों में से एक से सीखने मौका"- कोएत्ज़ी

publive-image

लेकिन गेराल्ड कोएत्ज़ी ने खुद सीएसके से खेलने की इच्छा व्यक्त की है। उन्होंने नीलामी से पहले कहा, "अगर मुझे महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में खेलने का मौका मिलता है, तो यह मेरे लिए महानतम कप्तानों में से एक के साथ खेलने और सीखने का एक शानदार अवसर होगा। सुपर किंग्स परिवार वास्तव में विशेष है। यह वास्तव में शक्तिशाली और अद्भुत टीम है।" कोएत्ज़ी के इस बयान से साफ है कि वह सीएसके के लिए खेलना चाहते हैं. हालांकि सीएसके में वह नहीं जा सके।

बता दें कि हाल ही में संपन्न वनडे विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए शानदार प्रदर्शन किया। भारत में खेले गए विश्व कप में वह दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। इस वजह से इस गेंदबाज की नीलामी में काफी डिमांड रही है।

गेराल्ड कोएत्ज़ी के सबसे महंगे खिलाड़ी होने की संभावना

गौरतलब हो कि गेराल्ड कोएत्ज़ी तेज़ गेंदबाज़ी के साथ-साथ स्विंग गेंदबाज़ी भी करते हैं। उन्होंने डेथ ओवरों में दमदार गेंदबाजी की। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज निचले क्रम में बल्ले से योगदान दे सकते हैं। इससे आईपीएल 2024 की नीलामी में उनके लिए बड़ी बोली लग सकती है। इतना ही नहीं गेराल्ड आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी होने की संभावना है। नीलामी से एक दिन पहले हुई मॉक नीलामी में गुजरात टाइटंस ने उनके लिए 18 करोड़ की बोली लगाई थी। ऐसे में नीलामी में उन पर ऊंची बोली लग सकती है।

ये भी पढ़ें : श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, ऋषभ पंत बने कप्तान, अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू तय

MS Dhoni csk IPL 2024 Gerald Coetzee