फैंस के लिए बुरी खबर, IND vs SA दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ ये खूंखार खिलाड़ी, रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
फैंस के लिए बुरी खबर, IND vs SA दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ ये खूंखार खिलाड़ी, रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैच की टेस्ट सीरीज़ का आगाज हो चुका है. पहला मैच 26 से 28 दिसंबर के बीच खेला गया था. हालांकि इस मैच में भारतीय टीम को निराशा हाथ लगी. भारत ने ये मैच पारी और 32 रनों से गंवाया था. दूसरा मुकाबला 3 से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा. हालांकि इस मैच से पहले टीम में बड़ा बदलाव हुआ है. टीम का दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ अचानक बाहर हो गया है, जिसे अबतक का सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है.

IND vs SA: दूसरे मैच से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

sa vs ind

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा मुकाबला काफी अहम हैं, जहां भारत दूसरा मैच जीत कर सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेगा तो वहीं अफ्रीका मैच जीतकर सीरीज़ को अपने नाम करने की कोशिश करेगा. हालांकि दूसरे मैच से पहले अफ्रीका के लिए बुरी खबर है. टीम के तेज़ गेंदबाज़ ग्रेलाल्ड कोएत्ज़ी बाहर हो गए हैं. उनकी जगह पर लुंगी एंगडी को मौका दिया गया है. कोएत्ज़ी ने पहले मैच में शानदार गेंदबाज़ी की थी और भारतीय बल्लेबाज़ों को जमकर परेशान किया था.

 IND vs SA: शानदार रहा था पहला मैच

publive-image

पहले टेस्ट मैच में कोएत्ज़ी ने शानदार स्पेल डालकर मेहमान भारत को बैकफुट पर ढकेला था. हालांकि वे विकेट चटकाने में कामयाब नहीं हो पाए थे. उन्हें पहली पारी में कोई भी विकेट नहीं मिला, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने अपने 16 ओवर के स्पेल में 74 रन खर्च कर 1 विकेट हासिल किया था. हालांकि दूसरे मुकाबले के लिए उन्हें अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ लुंगी एंगिड़ी ने रिप्लेस कर दिया है.

कैसा रहा है दोनों खिलाड़ी का टेस्ट करियर ?

publive-image

27 साल के दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ लुंगी एंगिड़ी को कोएत्ज़ी की तुलना में अधिक अनुभव है. एंगिड़ी ने अब तक अफ्रीका के लिए 17 टेस्ट मैच में 51 विकेट अपने नाम  किया है. इस दौरान उनका औसत 23.37 का रहा है, जबकि कोएत्ज़ी ने अब तक केवल 3 टेस्ट मैच खेला है और 10 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान उनका औसत 24.50 का रहा है.

यह भी पढ़ें: दिग्गज ओपनर और कप्तान ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान, केपटाउन टेस्ट होगा अंतिम, जमकर रोएंगे भारतीय फैंस

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा हुए फ्लॉप, तो उनके चेले ने दक्षिण अफ्रीका की ली रिमांड, फिफ्टी ठोक लिया अपने गुरु का बदला

team india IND VS SA Gerald Coetzee