इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर पर RCB ने जताया भरोसा, WPL 2024 Auction में महज 40 लाख की सस्ती कीमत पर जोड़ा अपने साथ

author-image
Rubin Ahmad
New Update
georgia wareham bought by rcb for rs 40 lakh in wpl 2024 auction

WPL 2024 Auction: महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के दूसरे सत्र के लिए मुंबई में नीलामी का आयोजन रखा गया. जिसमें 30 प्लेयर्स की किस्मत का फैसला हुआ. महिला खिलाड़ियों को खरीदने में सभी 5 फ्रेंचाइजियों ने गहरी दिलचस्पी दिखाई.

इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने बड़ा दांव दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ ऑल राउंडर को अपनी टीम में शामिल कर लिया. जो आगमी सीजन में गेंद और बल्ले से बड़ी भूमिका निभा सकती है. इस खिलाड़ी को खरीदने के RCB काफी खुश नजर आईं. आइए जानते हैं कौन है यह महिला खिलाड़ी...

WPL 2024 Auction: आरसीबी ने इस प्लेयर पर मारी बाजी

publive-image WPL 2024 Auction

महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के दूसरे सीजन के लिए मुंबई में खिलाड़ियों पर ऊंची बोली लगाई गई. नीलामी के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. आरसीबी ने सभी फ्रेंचाइजियों को चुनौती देते हुए ऑस्ट्रेलिया की ऑल राउंडर जॉर्जिया वेयरहैम (Georgia Wareham) को 40 लाख में खरीद लिया. बता दें कि जॉर्जिया पिछले सीजन में गुजरात जायंट्स (GG) का हिस्सा थी, उन्हें आगामी सीजन से पहले गुजरात ने रिलीज कर दिया था. गुजरात ने उन्हें 2023 में 75 लाख रुपय देकर खरीदा था.

Georgia Wareham के कुछ ऐसे हैं आकंड़े

publive-image Georgia Wareham

जॉर्जिया वेयरहैम (Georgia Wareham) ने पिछले साल महिला प्रीमियर लीग (WPL) में ज्याजा मुकाबले खेलने को नहीं मिले थे. उन्होंने 2 मुकाबले खेले थे. जिसमें वेयरहैम 30 और गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट अपने नाम किया. वहीं अगर इंटरनेशनल क्रिकेट के आकंड़ों पर नजर दौड़ाएं तो जॉर्जिया वेयरहैम (Georgia Wareham) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 46 मैच की 42 पारियों में 44 विकेट झटके हैं. इस दौरान 3/12 इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.  जबकि 31 वनडे की 29 पारियों में 34 विकेट लिए हैं. 1 टेस्ट की 2 पारियों में उनके नाम 1 विकेट ही लेने में सफल रहीं.

यह भी पढ़े: हार्दिक पांड्या को नहीं बल्कि बेन स्टॉक्स को टक्कर देगा यह युवा खिलाड़ी, BCCI ने टी20 विश्व कप 2024 से पहले तैयार किया ‘मास्टर प्लान’

RCBW WPL 2024 WPL 2024 Auction