फिटनेस टेस्ट में फैल होने के बाद भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हुआ यह स्टार खिलाड़ी

Published - 05 Sep 2019, 11:49 AM

खिलाड़ी

भारत दौरे पर आने से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम को बड़ा झटका लगा है. पहले ही अनुभव की कमी दक्षिण अफ्रीका कि टीम में साफ़ नजर आ रही थी, लेकिन अब प्रमुख खिलाड़ी के चोट के कारण टीम से बाहर होने पर दक्षिण अफ्रीका को उनका विकल्प चुनना पड़ा है. दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम से जेजे स्मट्स बाहर हो गये हैं

चोटिल हो गये जेजे स्मट्स, भारत दौरे से हुए बाहर

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी आलराउंडर जेजे स्मट्स दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड द्वारा कराये गये फिटनेस टेस्ट में फेल हो जिसके कारण उन्हें भारत दौरे पर आने वाली टी20 टीम से बाहर कर दिया गया है. जेजे स्मट्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए मात्र अब 8 टी20 मैच खेले थे.

जिसमें उन्होंने 15.75 के औसत से 126 रन बनाये हैं. गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने रन तो नहीं लुटाये हैं लेकिन विकेट भी मात्र उन्हें एक ही हासिल हुआ है. हालाँकि पिछले कुछ समय से जेजे ने टी20 लीग में जाकर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके कारण उन्हें टीम में जगह दी गयी थी.

अब जॉर्ज लिंडे को टीम में मिली जगह

अफ्रीका की टीम ने अब जेजे स्मट्स की जगह जॉर्ज लिंडे को टीम में जगह दी है. लिंडे ने अभी हाल में दक्षिण अफ्रीका ए के लिए इंडिया ए के खिलाफ खेल रहे हैं. जहाँ पर उन्होंने दुसरे एकदिवसीय मैच में शानदार अर्द्धशतक भी लगाया था.

गेंदबाजी में भी इस खिलाड़ी ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है. अब भारतीय टीम के खिलाफ जॉर्ज लिंडे बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर टीम के नियमित सदस्य बनने का प्रयास करेंगे. लिंडे ने 75 टी20 खेले हैं अपने घरेलु स्तर पर जहाँ पर उन्होंने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है.

15 सितंबर को शुरू होगा दक्षिण अफ्रीका सीरीज

विश्व कप के बाद दक्षिण अफ्रीका का ये पहला बड़ा दौरा होगा. जिसमें दक्षिण अफ्रीका की 3 टी20 मैच और 3 टेस्ट मैच खेलेगी. टी20 सीरीज की शुरुआत 15 सितंबर से धर्मशाला में शुरू होगा. जबकि टेस्ट सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी.

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम