IPL 2021 शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता ने फ्रेंचाइजियों से की खास अपील

author-image
Shilpi Sharma
New Update
George Bailey-Australian

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) और आईपीएल 2021 का दूसरा चरण शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली (George Bailey) ने सभी फ्रेंचाइजियों से खास अपील की है. इस बार यूएई और ओमान ही इन दोनों टूर्नामेंट मेजबानी करेगा. पहले इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के बचे हुए सभी 31 मुकाबले संपन्न किए जाएंगे. जिसे लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस बीच कंगारू टीम के सेलेक्टर ने क्या अपील की है, इसके बारे में जानने के लिए पूरी रिपोर्ट को जरूर पढ़ें.

आईपीएल शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया सेलेक्टर ने फ्रेंचाइजियों से की खास अपील

George Bailey

दूसरे सीजन के लिए अब दो टीमें यूएई पहुंच चुकी है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली (George Bailey) चाहते हैं कि, इस टूर्नामेंट में सभी फ्रेंचाइजियां कंगारू खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौका दें. उनका मानना है कि, इससे उन खिलाड़ियों को आईसीसी इवेंट (T20 World Cup) के लिए तैयारी करने का चांस भी मिलेगा. इसके पीछे की वजह यह है कि, इन दिनों टीम का प्रदर्शन विदेशी स्तर पर बेहद खराब हो चुका है.

हालांकि आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरूआत से पहले कई विदेशी खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लेने को लेकर अनिश्चितता जताई थी. लेकिन अब इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं कि, इस टूर्नामेंट के यूएई में होने से कुछ खिलाड़ी इसे टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर देख रहे हैं. यही वजह है कि, अब कुछ खिलाड़ियों ने दूसरे चरण में खेलने के लिए हामी भी भर दी है.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौका देने की कही बात

publive-image

38 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर जॉर्ज बेली (George Bailey) की बात करें तो उन्होंने आईपीएल टीमों से यह बात भी कही है कि,

'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) फ्रेंचाइजी को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को ठीक उसी स्थिति और नंबर पर खेलते देखना चाहेगा, जिस पर वे टी20 विश्व कप में राष्ट्रीय टीम के लिए खेलेंगे'.

इसके साथ ही उन्होंने यह बात भी मानी है कि, उन्हें अभी विश्वास नहीं है कि, फ्रेंचाइजी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लेकर किस तरह का फैसला करेंगी.

publive-image

दरअसल इस साल आईपीएल 2021 की शुरूआत भारत में ही हुई थी. लेकिन, कोरोना महामारी के कारण इस सीजन पर ग्रहण लग गया था और 4 मई को इसे स्थगित करने की बीसीसीआई ने घोषणा कर दी थी. पहले सत्र में कुल 29 मुकाबले खेले गए थे. दूसरे चरण की शुरूआत यूएई में 19 सितंबर से होगी. सीजन के अभी 31 मैच बचे हुए हैं जो 27 दिनों में खेले जाएंगे. दुबई में 15 अक्टूबर को फाइनल मैच होगा. इसके 2 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम आईपीएल 2021 इंडियन प्रीमियर लीग 2021 टी20 वर्ल्ड कप 2021