दो करोड़ में बिकने के बाद क्रिस गेल ने कुछ इस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया
Published - 29 Jan 2018, 11:42 AM

आखिरकार आईपीएल 2018 की नीलामी रविवार को समाप्त हो गई है। इस बार नीलामी में कई चौंकाने वाले फैसले देखने को मिले। आईपीएल का यह ऑक्शन अगर किसी के लिए सबसे ज्यादा चौंकाने वाला रहा है तो वो हैं,क्रिस गेल। पहले दिन की नीलामी में गेल को किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है।
हालांकि नीलामी में गेल का इस तरह फ्लॉप होना खुद गेल के गले नहीं उतर रहा है। अब सोशल मीडिया में क्रिस गेल को लेकर तरह-तरह की ट्रोलिंग चल रही है। तो कई ऐसे लोग हैं जो गेल के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। गेल ने नीलामी को लेकर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक लिंक शेयर किया है। जिस पर लोग मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
गेल ने किया ट्वीट
नीलामी के बाद वेस्टइंडीज के धुरांधर तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने ट्विटर में एक लिंक साझा किया है। इसमें क्रिस गेल एक फॉर्म हाऊस में खड़े दिखा ई दे रहे हैं। सफेद कोट पैंट में खड़े गेल काफी खुश नजर आ रहे हैं। गेल की इस पोस्ट में कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है। इनमें से कुछ ने उनका मजाक उड़ाया तो कई की संवेदनाएं उनकी साथ हैं।
— Chris Gayle (@henrygayle) January 28, 2018
https://www.instagram.com/p/BegMUfiHGAN/
तनजीम सिद्दीकी नाम के यूजर्स ने लिखा कि बधाई हो भाई अंतः आप बिक ही गए। दूसरे यूजर्स ने आरसीबी को टैग करते हुए लिखा कि मिस यू मैन। रोगर नाम के ट्वीट हैंडल ने लिखा कि किंग्स की टीम में किंग्स का स्वागत। इसी तरह तमाम यूजर्स ने गेल की पोस्ट में कमेंट्स किए।
Congratulations bro your Finley Sold to @lionsdenkxip #IPLAuction ????
— Tanzeem SID (@TanzeemSid45) January 28, 2018
@RCBTweets Miss U Man...! ?
— Hari Thalapathy Vk (@Hari16Vk) January 28, 2018
Welcome to Our PUNJAB the king is in the kings team
— Roger (@Puneetsidhu11) January 28, 2018
Chris paji which is your favorite panjabi song? Time to shake legs ?? @lionsdenkxip #IPL2018
— ChaitanyA (@snr_gotekar15) January 28, 2018
सहवाग के ट्वीट को किया शेयर
तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट को शेयर किया। इसमें वीरेंद्र सहवाग नीलामी के बाद पंजाब की मालकिन प्रीटी जिंटा और पूरी फ्रेंचाइजी के साथ खड़े सभी बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इसी के साथ एक संदेश भी लिखा है। जिसमें कहा गया है कि 'दो हजार अठारह हुए हमारा, बेस्ट ऑफ लक ब्वॉयज'
गेल के इस ट्वीट से यह साफ हो जाता है कि वो इस आईपीएल में धमाका करने के मूड से उतरेंगे। तभी तो इस पोस्ट को उन्होंने शेयर किया।
प्रीटी जिंटा ने दिखाई दरियादिली
आईपीएल नीलामी में क्रिस गेल की किस्मत डूबने वाली थी लेकिन शुक्र हैं पंजाब की मालकिन प्रीटी जिंटा का,जिन्होंने ने दूसरे दिन दरियादिली दिखाते हुए गेल को उनके आधार कीमत 2 करोड़ के साथ अपनी टीम में शामिल कर लिया । बता दें कि गेल दूसरे दिन भी अनसोल्ड हो गए थे लेकिन बाद में पंजाब की विशेष मांग पर उनकी तीसरी बार नीलामी की गई।