भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अविश्वसनीय उपलब्धियां हासिल की है। महज 33 साल की उम्र में उनकी तुलना क्रिकेट के इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में होने लगी है। लेकिन मौजूदा समय में उनका फॉर्म रूठ चुका है।
कभी आंख मीच कर भी शतक जड़ देने की काबिलियत रखने वाला है ये खिलाड़ी 1-1 रन का मोहताज हो रहा है। तमाम क्रिकेट फैंस और दिग्गज उनके फॉर्म को लेकर चिंतित है। इसी बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है की वे विराट कोहली (Virat Kohli) से 20 मिनट की बातचीत में उनकी समस्या का समाधान दे सकते हैं।
Virat Kohli की फॉर्म पर बोले सुनील गावस्कर
विराट के लिए साल 2022 बेहद खराब खराब रहा है, इस साल उन्होंने आईपीएल से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी बड़ी पारी नहीं खेली है। ऐसे में उनकी प्लेइंग एलेवन में जगह को लेकर भी सवाल खड़ा किया जा रहा है। कई दिग्गजों ने विराट का इस मामले में सपोर्ट किया है।
जिसमें सुनील गावस्कर का नाम भी शामिल है। स्पोर्ट्स तक के मध्यमस से विराट के बारे में चर्चा करते हुए पूर्व बल्लेबाज का कहना है कि वे 20 मिनट की मुलाकात में विराट कोहली (Virat Kohli) की सभी परेशानी को दूर कर सकते हैं। गावस्कर ने कहा,
एक ओपनर होने के नाते मुझे भी ऑफ स्टंप की परेशानी हुई है। ऐसे में कुछ चीजें है जो आप कोशिश कर सकते हैं। अगर आप मुझे 20 मिनट विराट के साथ मिलते हैं तो मैं उसे बता सकता हूं कि क्या प्रॉब्लम है।
इंग्लैंड दौरे पर बुरी तरह फ्लॉप हुए Virat Kohli
विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से साल 2019 के बाद से कोई भी शतकीय पारी नहीं निकली है। खेल का चाहे कोई भी फॉर्मेट हो विराट अपनी काबिलियत के मुताबिक प्रदर्शन करते नजर नहीं आए हैं। खासकर उनके पसंदीदा प्रारूप टेस्ट में उनका सबसे बुरा हाल हुआ है।
हालांकि साल 2022 से पहले वे लगातार अर्धशतक जमा रहे थे लेकिन अब वो भी मुमकिन होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर विराट (Virat Kohli) ने बेहद निराश किया है, इस दौरे पर 2 टी20 मैच में उन्होंने सिर्फ 12 रन बनाए। फिर 2 वनडे मैचों में संयुक्त रूप से सिर्फ 38 रन बनाए।
अब एशिया कप में कर सकते हैं वापसी
इसके साथ ही आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाएंगे। जहां टीम को 3 वनडे मैच और 5 टी20 मैच खेलने है। जानकारी के अनुसार विराट ने खुद इस दौरे से ब्रेक मांगा था। अब वे सीधा एशिया कप में वापसी करेंगे, जिसकी शुरुआत 28 अगस्त से तय की गई है। विराट और उनके तमाम फैंस को इस टूर्नामेंट में उनके लय में लौटने का इंतजार रहेगा क्योंकि विश्वकप 2022 के लिहाज से विराट का फॉर्म में लौटना जरूरी है।