REPORTS: कोलकाता ने किया नजरअंदाज अब इस आईपीएल टीम के कप्तान होंगे गौतम गंभीर
Published - 05 Jan 2018, 08:05 PM

इंडियन प्रीमियर लीग {आईपीएल 11} का बिगुल बज गया हैं. बहुत ही जल्द आईपीएल के आगामी सत्र का जोरदार आगाज होने जा रहा हैं. भले ही आईपीएल 11 के शुरू होने में अभी दो से ढाई महीने का समय शेष हो, लेकिन खेल प्रेमी अभी से पलके बिछाये और बड़ी ही बेसब्री के साथ इंडिया के त्यौहार आईपीएल का इन्तजार कर रहे हैं.
गुरुवार, 4 जनवरी को देश की महानगरी मुंबई में आईपीएल की रिटेंशन पॉलिसी का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहाँ सभी टीमों ने अपनी अपनी पिछले टीम के कुछ खिलाड़ियों को रीटेन किया.
सभी की नजरे थे इन्हीं पर
रिटेंशन पॉलिसी के प्रोग्राम में सभी की निगाहें कोलकाता नाइट राइडर्स {केकेआर} की टीम के कप्तान गौतम गंभीर के ऊपर बनी हुई थी. सभी यह जानना के लिए काफी उत्साहित और बेकरार थे, कि क्या केकेआर की टीम आईपीएल 11 के लिए गौतम गंभीर को रीटेन करेगी... या नहीं...???
मगर गुरूवार, 4 जनवरी की शाम तक यह बात शीशे की तरह एकदम साफ़ हो गयी. केकेआर की फ्रेंचाइजी ने अपने सबसे सफल कप्तान गौतम गंभीर को रीटेन नहीं किया और टीम से भी रिलीज कर दिया.
अब आगे क्या??
जब से केकेआर की टीम ने गंभीर को रिलीज किया हैं, तब से इस बात की चर्चा चल रही हैं, कि अब जाने गौती का क्या होगा??? मगर आपको बता दे, कि खबरे ऐसी आ रही हैं, कि आईपीएल 11 में गौतम गंभीर एक बार फिर से दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
सिर्फ खेलते हुए ही नहीं, बल्कि कप्तानी करते हुए वही दिखाई देगे. जी हाँ ! तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की माने, तो दिल्ली की फ्रेंचाइजी आईपीएल 11 में गंभीर को अपने खेमे के साथ जोड़ने के बारे में सोच रही हैं और यह भी कयास लगाये जा रहे हैं, कि वही दिल्ली के कप्तान भी होगे.
दिल्ली से रहा हैं खास रिश्ता
आप सभी को बता दे, कि दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ गौती का एक बहुत ही पुराना रिश्ता रहा हैं. जब आईपीएल का आगाज हुआ तब सबसे पहले दिल्ली की टीम ने गौतम को अपनी टीम से जोड़ा था.
दिल्ली के लिए गौती साल 2008 से 2010 तक खेले और इस दौरान उन्होंने 44 मैचों के दौरान 1115 रन भी बनाये. इतना ही नहीं वह दिल्ली डेयरडेविल्स ककी टीम के कप्तान भी रहे.
गौती ने पूरे दो साल दिल्ली की अगुवाई की और अपनी कप्तान के 19 मैचों में वह 11 मुकाबले जीतने में सफल रहे. अगर यह सभी रिपोर्ट्स एकदम सही निकली, तो एक बार फिर से गंभीर दिल्ली के कप्तान की भूमिका में दिखाई दे सकते हैं.
Tagged:
दिल्ली डेयरडेविल्स