रोहित शर्मा के चेले को टूरिस्ट बनाकर UAE ले जाएंगे गौतम, एक भी मैच में खेलने का नहीं देंगे मौका

Published - 28 Aug 2025, 01:29 PM | Updated - 28 Aug 2025, 01:43 PM

Rohit Sharma 9

Rohit Sharma: इस बार एशिया कप का आयोजन यूएई में हो रहा है। 9 सितंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया 10 सितंबर से अपनी शुरुआत करेंगी।

एशिया कप के लिए चुनी गई स्क्वाड में कई खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है। लेकिन यहां पर हम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के एक खास खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जिसे गौतम गंभीर और अजीत अगरकर ने टीम में मौका दिया है। लेकिन 155 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले इस खिलाड़ी का यूएई के मैदान पर उतरना मुश्किल मालूम दे रहा है।

क्या Rohit Sharma और विराट कोहली को वनडे फॉर्मेट में मिलेगा फेयरवेल? राजीव शुक्ला ने इंटरव्यू में जवाब देकर दिया झटका

Rohit Sharma के खास को एशिया कप में मौका मिलना मुश्किल!

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के लिए जल्द ही उड़ान भरने वाली है। जैसा कि हम जानते हैं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। हिटमैन और किंग कोहली की जगह को टीम के युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से हासिल कर लिया है।

नंबर-3 के स्थान पर तिलक वर्मा को लगातार मौके मिले हैं, उन्होंने इसका फायदा भी उठाया और अपने प्रदर्शन से टीम में जगह को मजबूत कर लिया है। तिलक वर्मा आईपीएल में रोहित शर्मा के साथ मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं।

Rohit Sharma की कप्तानी में किया था IPL में डेब्यू

तिलक वर्मा का नाम आईपीएल में साल 2022 में सुर्खियों में आया था। उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया था। अपने पहले ही सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 397 रन बना डाले थे, जिसमें दो हाफ सेंचुरी भी शामिल थीं।

साल 2022 का आईपीएल सीजन मुंबई इंडियंस के लिए कुछ खास नहीं रहा था, एमआई ने प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर अपना सफर समाप्त किया था। रोहित शर्मा की टीम को 14 में से सिर्फ 4 मैचों में ही जीत मिली है, इस दौरान तिलक वर्मा टीम के लिए लगातार रन बनाते रहे थे। जिसके बाद हिटमैन ने उन्हें प्लेइंग-11 लगातार मौके भी दिए थे।

तिलक वर्मा ने टी-20 में लगाए दो शतक

महज 22 साल के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने टीम इंडिया के लिए अभी तक कुल 25 टी-20 मैच खेल लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 155 के स्ट्राइक रेट से 749 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और तीन हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं। वहीं, आईपीएल में वो अबतक कुल 54 मैच खेल चुके हैं, जहां पर उन्होंने 1499 रन बनाए हैं। ये रन उन्होंने 144 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। वहीं, इस दौरान उन्होंने 8 हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं।

शुभमन गिल को मिलेगा नंबर-3 पर स्थान?

भारतीय टी-20 टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल को गौतम गंभीर नंबर-3 पर स्थान दे सकते हैं। गिल ने पिछले साल 2024 में टी-20 टीम में खेलने का मौका मिला था। लेकिन खिलाड़ी को मिले मौके को देखकर माना जा रहा है कि उन्हें सलामी बल्लेबाजी के बजाय नंबर-3 पर बल्लेबाजी का मौका दे सकते हैं।

सलामी बल्लेबाजी के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को मौका मिल सकता है, दोनों खिलाड़ियों ने टीम को अच्छी शुरुआत दी है। ऐसे में नंबर-3 की पोजिशन को लेकर सवाल खड़ा हो रहा है। हालांकि, पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि तिलक वर्मा के स्थान पर गिल को मौका मिलेगा।

एशिया कप के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

एशिया कप 2025 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव।

Tagged:

team india Gautam Gambhir Rohit Sharma Tilak Varma asia cup Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

तिलक वर्मा ने टीम इंडिया के लिए अभी तक कुल 25 टी-20 मैच खेल लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 155 के स्ट्राइक रेट से 749 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और तीन हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं।

तिलक वर्मा ने आईपीएळ में कुल 54 मैच खेल चुके हैं, जहां पर उन्होंने 1499 रन बनाए हैं। ये रन उन्होंने 144 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। वहीं, इस दौरान उन्होंने 8 हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं।