"इनसे हाथ मिला लो..." IND vs PAK मैच के बाद गंभीर का चौंकाने वाला फैसला, ड्रेसिंग रूम से खिलाड़ियों को बुलाकर कराया हैंडशेक

Published - 22 Sep 2025, 10:08 AM | Updated - 22 Sep 2025, 10:10 AM

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारत-पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का रोमांचक मुकाबला भारतीय टीम ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया है। टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला कप्तान सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी के पक्ष में गया। पहले बैटिंग करने उतरी पड़ोसी पाकिस्तान 20 ओवर में महज 171 रन की बना सकी, जिसे भारतीय टीम ने 18.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया।

हालांकि, इस बार भी भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हैंडशेक नहीं किया, लेकिन मैच खत्म होने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का एक चौंकाने वाले फैसले ने सभी को हैरान कर दिया। कोच गंभीर ने ड्रेसिंग रूम से खिलाड़ियों को बुलाकर खुद सामने से हैंडशेक करवाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब आग की तरह वायरल हो रहा है।

इनसे हाथ मिला लो- गंभीर

भारत-पाकिस्तान के बीच ‘’हैंडशेक विवाद’’ 21 सितंबर, रविवार को खेले गए मुकाबले में भी जारी रहा। न ही भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाया, और न ही मैच समाप्त करके लौटे तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या ने। टीम इंडिया अपने इस फैसले पर लगातार कायम है।

लेकिन, दो लोगों से हाथ मिलाने के लिए खुद कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने सभी खिलाड़ियों को मैदान पर इकठ्ठा कर लिया। दरअसल, यह दो लोग कोई नहीं बल्कि भारत-पाकिस्तान मैच में अंपायरिंग कर रहे अफगानिस्तान के अहमद शाह पाकतीन और बांग्लादेश के गाजी सोहेल थे।

Gautam Gambhir की हो रही है खूब तारीफ

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सभी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। फैंस गंभीर के इस फैसले पर दिल खोलकर अपना प्यार लुटा रहे हैं। जबकि वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि खुद गंभीर (Gautam Gambhir) अपने खिलाड़ियों से कहते नजर आ रहे हैं कि आओ अंपायर से हाथ मिला लेते हैं।

हालांकि, मैच के खत्म होने के बाद हार्दिक पंड्या ने तभी अंपायर से हैंडशेक कर लिया था, जबकि तिलक वर्मा वापस पवेलियन लौट की और बढ़ चले थे। लेकिन बाद में सभी भारतीय खिलाड़ियों ने अंपायर से हाथ मिलाया।

अलग-थलग पड़ी पाकिस्तानी टीम

भारत के हाथों 6 विकेट की हार के बाद मैदान पर पाकिस्तानी खिलाड़ी आपस में ही हैंडशेक करते नजर आए, जबकि इस दौरान उन्होंने अंपायरों से भी हाथ मिला। वहीं, टीम इंडिया के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने मैच जीतने के बाद आपस में हैंडशेक किया, लेकिन वह पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने गए।

हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि विवाद के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड दोबारा आईसीसी के दरवाजे पर जाता है, या फिर नहीं, क्योंकि इससे पहले 14 सितंबर को हैंडशेक नहीं करने के बाद पाकिस्तान ने इसकी शिकायत आईसीसी की थी, लेकिन वहां भी उन्हें शर्मनाक बेइज्जती का सामना करना पड़ा था।

VIDEO: फिर बढ़ा भारत-पाक विवाद, जीत के बाद सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी ने हैंडशेक करने से किया इंकार

6 विकेट से जीता भारत

इससे पहले भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में युवा भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदकर एशिया कप 2025 के सुपर-4 का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया था।

मैन इन ग्रीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साहिबजादा फरहान के अर्धशतक की मदद से स्कोर बोर्ड पर 171 रन लगाए थे, लेकिन अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की पहले विकेट के लिए 59 गेंदों पर 105 रन की साझेदारी ने यह मैच भारत की झोली में डाल दिया।

इस मैच के हीरो अभिषेक शर्मा रहे, जिन्होंने बल्ले से गदर मचाते हुए 39 गेंदों पर 74 रन की बेमिसाल पारी खेली। वहीं, तिलक वर्मा ने 19 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाकर भारत को मैच आसानी से जीता दिया। अब भारत की अगली भिड़ंत 24 सितंबर को बांग्लादेश से होगी।

IND vs PAK: लाइव मैच में गिल ने अफ़ीरीद की बेइज्जती, बीच मैदान दोनों के बीच छिड़ी गर्मागर्म बहस

Tagged:

IND vs PAK Gautam Gambhir Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 Super-4
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया।

नहीं, भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया।