न्यूजीलैंड से हार के बाद कटघरे में आए Gautam Gambhir, अब BCCI ने उनके खिलाफ उठाया ये बड़ा कदम

Published - 04 Nov 2024, 06:32 AM

Gautam Gambhir , Axar Patel,  team india

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद मुख्य हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सवालों के कठघरे में आ गए हैं। पूरी टीम समेत उन्हें भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। उम्मीद की जा रही थी कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ कर देगी, लेकिन सीरीज में इसका उल्टा ही देखने को मिला। कीवी टीम ने तीनों मुकाबले जीतकर 3-0 से श्रृंखला पर कब्जा किया। इसके बाद अब गौतम गंभीर पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं।

सवालों के घेरे में आए गौतम गंभीर

सवालों के घेरे में आए गौतम गंभीर

भारत के न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज गंवा देने के बाद गौतम गंभीर पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इस श्रृंखला के में उन्होंने कुछ ऐसे फैसले लिए, जिसकी वजह से टीम को हार झेलनी पड़ी। इसलिए बीसीसीआई गौतम गंभीर की इन रणनीतियों से खुश नहीं है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर बताया,

“गौतम गंभीर को ऐसा अधिकार दिया गया जो उनसे पहले के कोचों रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ के पास नहीं था। BCCI के नियम कोच को चयन समिति की बैठकों का हिस्सा बनने की अनुमति नहीं देते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे की चयन बैठक के लिए एक अपवाद था। दौरे की अहमियत को देखते हुए हेड कोच को इसमें भाग लेने की अनुमति दी गई थी।”

गौतम गंभीर ने लिए कई बड़े फैसले

गौतम गंभीर ने लिए कई बड़े फैसले

मुंबई टेस्ट मैच में गौतम गंभीर ने कई चौंका देने वाले फैसले लिए, जो कि टीम पर काफी भारी पड़े। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को उन्होंने नाइट वॉचमैन के रूप में इस्तेमाल किया। इसके बाद पहली पारी में सरफराज खान को आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। दूसरी पारी में भी वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे। जबकि बेंगलुरू टेस्ट मैच में सरफराज खान ने चौथे नंबर पर बैटिंग करते हुए 150 रन की तूफ़ानी पारी खेली थी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी परीक्षा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी परीक्षा

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली पांच मैच की टेस्ट सीरीज में गौतम गंभीर की असली परीक्षा होगी। उनके नेतृत्व में भारत पहली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने जा रहा है। हालांकि, कंगारू टीम को उसके घर पर मात देने भारत के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। इसलिए रोहित शर्मा की सेना न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में मिली हार को भूलकर IND vs AUS टेस्ट सीरीज के लिए कड़ी मेहनत करेगी। बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए टीम इंडिया के लिए यह सीरीज जीतना बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़ें: वानखेड़े में हार के बाद ICC Test Rankings में भी भारत का हुआ बुरा हाल, छिना नंबर-1 का ताज, दुश्मन बनी बादशाह

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से रिलीज हुए ये 3 खिलाड़ी अगले साल कोच की भूमिका में आएंगे नजर, एक पर तो Delhi Capitals की है नजर

Tagged:

indian cricket team IND vs NZ Gautam Gambhir ind vs aus