गौतम गंभीर का मास्टर प्लान , बेन स्टोक्स के टक्कर के इस ऑलराउंडर को देने जा रहे हैं टीम में एंट्री

Published - 09 Aug 2025, 04:48 PM

Gautam Gambhir ,   Ben Stokes, Hardik Pandya , Team India

Gautam Gambhir : भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया । इस दौरान भारतीय टीम इंग्लिश टीम के खिलाफ सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में सफल रही थी। अब भारतीय टीम का अगला लक्ष्य वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज है, जो अक्टूबर के महीने में भारतीय मैदानों पर खेली जाएगी।

इस दौरान कोच गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) भारतीय टीम में एक मास्टर स्ट्रोक खेल रहे हैं। वह बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह दे सकते हैं। अब यह खिलाड़ी कौन है? सबसे पहले आपको यह बता देते हैं।

Gautam Gambhir बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी को मौका देंगे

आपको बता दें कि विश्व क्रिकेट में दो ही ऐसे ऑलराउंडर हैं, जिनकी सबसे ज्यादा चर्चा होती है। सबसे पहले इंग्लैंड के बेन स्टोक्स हैं, वो ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 140 किलोमीटर से ऊपर की गति से गेंदबाज़ी करते हैं। साथ ही, बल्लेबाज़ी में भी उनका योगदान है।

दूसरे नंबर पर भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हैं। पांड्या का क्रिकेटिंग स्टाइल भी काफी शानदार है। उन्होंने कई बार बल्ले और गेंद से भी धूम मचाई है। लेकिन टीम इंडिया के लिए बस एक ही बात निराशाजनक है कि वो टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते। हालाँकि, कोच गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें टेस्ट में वापसी का मौका दे सकते हैं।

हार्दिक पांड्या टेस्ट में सक्रिय नहीं

बता दें कि हार्दिक पांड्या पिछले 7 सालों से टेस्ट क्रिकेट में सक्रिय नहीं हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उसके बाद से, वो किसी भी टेस्ट मैच में भारतीय टीम में नज़र नहीं आए हैं। इतना ही नहीं, वो घरेलू क्रिकेट में भी लाल गेंद के टूर्नामेंट नहीं खेलते हैं।

यही वजह है कि भारतीय टीम को विदेशों में उनके जैसे प्रतिभाशाली ऑलराउंडर की हमेशा कमी खलती है। लेकिन अब कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें टेस्ट में वापसी का मौका दे सकते हैं। ताकि भारतीय टीम को विदेशी दौरों पर एक शानदार खिलाड़ी वापस मिल सके।

नीतीश और शार्दुल नहीं कर पाए कमाल

मालूम हो कि हार्दिक पांड्या की जगह कोच गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) ने नीतीश कुमार रेड्डी और शार्दुल ठाकुर को तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर के तौर पर आजमाया है। लेकिन दोनों ही खिलाड़ियों ने निराश किया। नीतीश कभी बल्लेबाज़ी में अच्छा करते हैं तो कभी गेंदबाज़ी में।

उनका ऑलराउंडर प्रदर्शन कभी देखने को नहीं मिला। शार्दुल के साथ भी यही समस्या है। लेकिन हार्दिक का प्रदर्शन जगज़ाहिर है, जब वह खेलते हैं तो बल्ले, गेंद और क्षेत्ररक्षण, तीनों ही विभागों में उनका प्रदर्शन अव्वल दर्जे का होता है।

हार्दिक की टेस्ट में वापसी मुश्किल

हालाँकि, हार्दिक पांड्या की टेस्ट क्रिकेट में वापसी की संभावना कम है क्योंकि उनकी फिटनेस टेस्ट क्रिकेट खेलने लायक नहीं है, इसलिए वह सिर्फ़ वनडे और टी20 में ही भारतीय टीम की सेवा करते हैं।

हार्दिक पांड्या का छोटा टेस्ट करियर शानदार

हार्दिक पांड्या के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक भारत के लिए टेस्ट फ़ॉर्मेट में 11 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 31 की औसत से 500 से ज़्यादा रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 108 रन है, जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ देखा था। इस दौरान हार्दिक ने 17 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका औसत 31 का रहा है।

साथ ही, उनकी इकॉनमी 4 की रही है। टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 28 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। अपने छोटे से टेस्ट करियर में हार्दिक के प्रदर्शन से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वह टेस्ट में कितने अच्छे खिलाड़ी हैं, इसलिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उनको मौका दे सकते है।

ये भी पढिए : गिल (कप्तान), मुकेश, चहल,अभिषेक, हार्दिक, ईशान... एशिया कप 2025 से के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर