भारत की ODI टीम में बोझ बन गया गंभीर का लाडला खिलाड़ी, ना बनाता रन, ना चटका पाता कोई विकेट
Published - 02 Dec 2025, 11:26 AM | Updated - 02 Dec 2025, 11:48 AM
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का पसंदीदा खिलाड़ी भारत की ODI टीम पर बोझ बन गया है, क्योंकि वह न तो रन बना रहा है और न ही विकेट ले रहा है। उसके लगातार खराब प्रदर्शन ने टीम में उसकी जगह पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिससे टीम मैनेजमेंट पर अपने सिलेक्शन के फैसलों पर दोबारा सोचने का और दबाव पड़ रहा है।
अगर उनके परफॉर्मेंस में जल्द सुधर नहीं होता है, तो हो सकता है कि कोच Gautam Gambhir उसे टीम से बाहर का दें क्योंकि भारत ज्यादा भरोसेमंद ऑप्शन ढूंढ रहा है।
भारत की ODI टीम में बोझ बन गया Gautam Gambhir का लाडला खिलाड़ी
टीम इंडिया के मुख्य कोच Gautam Gambhir का एक लाडला खिलाड़ी आलोचकों के निशाने पर है। वो भी अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम की जीत में भूमिका नहीं अदा कर पाने की वजह से।
दरअसल यह खिलाड़ी टेस्ट और टी 20 में तो ठीक ठाक प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन ODI में इस खिलाड़ी का फॉर्म उससे रूठ गया है, जिससे आलोचक उसे टीम इंडिया पर बोझ मान रहे हैं। इस खिलाड़ी के न तो बल्ले से रन निकल रहे हैं न गेंद से ही यह खिलाड़ी कोई कमाल कर पा रहा है।
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि हरफनमौला वाशिंगटन सुंदर हैं।
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा या विराट कोहली, कौन हैं ज्यादा अमीर? जानकर नहीं होगा यकीन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले ODI में खराब प्रदर्शन से बढ़ी सुंदर की मुश्किलें
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले ODI में वॉशिंगटन सुंदर के हालिया प्रदर्शन ने भारत के लिमिटेड ओवर्स सेटअप में उनके फॉर्म और कंसिस्टेंसी को लेकर चिंताएं फिर से बढ़ा दी हैं।
दोनों डिपार्टमेंट में योगदान देने की क्षमता वाले एक होनहार ऑलराउंडर माने जाने के बावजूद, सुंदर ने एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन किया। उन्होंने बल्ले से सिर्फ 13 रन बनाए, और मिडिल ऑर्डर में कोई खास असर नहीं डाल पाए।
गेंद से भी स्थिति अलग नहीं थी—उन्होंने सिर्फ तीन ओवर फेंके और कोई विकेट नहीं लिया, जिससे भारत को तब कोई ब्रेकथ्रू नहीं मिला जब टीम को इसकी सख्त जरूरत थी।
खेल पर उनके असर की कमी ने कई लोगों को XI में उनकी जगह पर सवाल उठाने पर मजबूर कर दिया है। ऐसे में कोच Gautam Gambhir भी सवालों के घेरे में हैं।
ओवरऑल बॉलिंग परफॉर्मेंस: इनकंसिस्टेंट और पेनेट्रेशन की कमी
Gautam Gambhir के पसंदीदा में शुमार वाशिंगटन सुंदर के ODI बॉलिंग स्टैटिस्टिक्स मिली-जुली तस्वीर दिखाते हैं। 27 मैचों में, उन्होंने 29 विकेट लिए हैं, जो एवरेज हर गेम में एक विकेट से थोड़ा ज़्यादा है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 3/30 के उनके बेस्ट परफॉर्मेंस ने उनमें कितना पोटेंशियल दिखाया, लेकिन ऐसी झलकियाँ बहुत कम देखने को मिली हैं। 27.13 के बॉलिंग एवरेज के साथ, उन्हें बीच के ओवरों में लगातार ब्रेकथ्रू दिलाने में मुश्किल हुई है। उनका 4.77 का इकॉनमी रेट, हालांकि ठीक-ठाक है, लेकिन रेगुलर विकेट न ले पाने की उनकी कमी की भरपाई नहीं करता है।
मॉडर्न ODI क्रिकेट में इम्पैक्ट की ज़रूरत होती है, और सुंदर का अभी का फ़ॉर्म दिखाता है कि वह बैटर्स को परेशान नहीं कर पाए हैं या इंडिया को एक ऑफ-स्पिनर से वह धार नहीं दे पाए हैं जिसकी ज़रूरत है।
बैटिंग की चिंताएं: मिडिल ऑर्डर में अधूरा वादा
सुंदर की बैटिंग, जिसे कभी उनकी बड़ी ताकत माना जाता था, वह भी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है। 27 ODI में, उन्होंने सिर्फ़ 364 रन बनाए हैं, जिसमें उनका एवरेज 21.41 और स्ट्राइक रेट 83.29 रहा है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका सबसे ज्यादा स्कोर 51 रन, दिखाता है कि वह शांत रहकर पारी को आगे बढ़ा सकते हैं, लेकिन ऐसे परफॉर्मेंस बहुत कम और दूर-दूर तक देखने को मिले हैं।
अहम मौकों पर, उनमें एक मॉडर्न ऑल-राउंडर से उम्मीद की जाने वाली फिनिशिंग काबिलियत की कमी रही है।
Gautam Gambhir के मुताबिक भारत को लोअर-मिडिल-ऑर्डर में भरोसेमंद खिलाड़ियों की जरूरत है, और सुंदर के इनकंसिस्टेंट प्रदर्शन ने टीम की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
वर्सेटिलिटी, और चोटों से मिली दिक्कतें
वाशिंगटन सुंदर ने सिर्फ़ 18 साल और 69 दिन की उम्र में अपना ODI डेब्यू किया, और भारत के सबसे कम उम्र के लिमिटेड-ओवर्स खिलाड़ियों में से एक बन गए।
उनके रेयर कॉम्बिनेशन—लेफ्ट-हैंडेड बैटिंग और राइट-आर्म ऑफ-स्पिन बॉलिंग—ने उन्हें एक कीमती यूटिलिटी प्लेयर का नाम दिलाया। बार-बार लगने वाली चोटों ने बार-बार उनकी तरक्की को रोका है, जिससे रिदम और कॉन्फिडेंस पर असर पड़ा है।
हालांकि उनका टैलेंट पक्का है, सुंदर को जल्दी से फॉर्म में वापस आना होगा; नहीं तो, भारत और कोच Gautam Gambhir को आने वाले समय में ज़्यादा भरोसेमंद ऑल-राउंड ऑप्शन ढूंढने पड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें- अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया OUT, ODI सीरीज वाले 10 खिलाड़ियों की छुट्टी
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।