गौतम गंभीर के चहेते का टेस्ट में वापसी का सपना हुआ चकनाचूर, IND vs BAN सीरीज से पहले लगाई थी खेलने की गुहार

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Gautam Gambhir's favorite Suryakumar Yadav's dream of returning to Test was shattered did not get a chance in IND vs BAN series

IND vs BAN: भारतीय क्रिकेटर्स पिछले काफी समय से अंतर्राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित करने में लगे हुए हैं। भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के लिए टीम की घोषणा की जा चुकी है।

स्क्वाड में कई ऐसे चेहरों को अभी भी टीम से बाहर रखा गया है जो पिछले काफी समय से भारतीय टीम (Team India) में अपनी वापसी की उम्मीद जता रहे थे। इसमें से एक खिलाड़ी ऐसा है जिसे गौतम गंभीर (Gautam Gambir) का चहेता माना जाता है लेकिन इसके बाद भी इस खिलाड़ी को IND vs BAN टेस्ट सीरीज में जगह नहीं मिली।

यह भी पढ़ेंः 26 साल के गेंदबाज ने अर्शदीप सिंह और खलील का किया पत्ता साफ, बांग्लादेश के खिलाफ सीधे टेस्ट सीरीज का कटाया टिकट

इस खिलाड़ी को अभी और करना पड़ेगा इंतजार

  • जिन खिलाड़ियों को रेड बॉल क्रिकेट में अभी अपनी वापसी के लिए और इंतजार करना है उसमें सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) का नाम भी शामिल है।
  • बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी वापसी न के बराबर है। हाल ही में दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024) के पहले राउंड में उन्होंने अपना नाम टूर्नामेंट से वापिस ले लिया था। जिसके बाद से ही उनकी टेस्ट क्रिकेट में वापसी मुश्किल मानी जाने लगी थी।

चोट ने बढ़ाई Surya Kumar Yadav की मुश्किलें

  • सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने इसी साल अपनी हर्निया की सर्जरी कराई थी। जिसके बाद वह टी20 विश्व 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी के तौर पर उभरे थे।
  • इसके बाद उन्हें बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलते हुए देखा गया लेकिन मुकाबले के आखिरी दिन वह मैदान पर नजर नहीं आए। जिसका कारण उनकी हर्निया की सर्जरी और टखने की चोट को माना जा रहा है।
  • वह दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में भी नजर नहीं आए। यही वजह थी कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उनके नाम पर चर्चा नहीं हुई।

सूर्यकुमार यादव के करियर पर एक नजर

  • सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) टी20 इंटरनेशनल में नंबर 1 के बल्लेबाज हैं। हाल ही में हुए टी20 विश्व कप में उन्हों टीम इंडिया (Team India) को विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
  • उन्होंने भारत के लिए 37 वनडे मुकाबलों में 25.76 की औसत से 773 रन बनाए हैं। इसके अलावा 71 टी20 मुकाबलों में सूर्य के नाम 2432 रन दर्ज हैं।

यह भी पढ़ेंः रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ इस खिलाड़ी का काटा पत्ता, टीम इंडिया पर बन गया था भारी बोझ

Gautam Gambhir IND vs BAN Suryakuamr Yadav