गौतम गंभीर के चेले का कटेगा का पत्ता, गांगुली का ये चहेता करेगा रिप्लेस, इंग्लैंड के गेंदबाजों को चटा चुका है धूल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Gautam Gambhir

श्रीलंका के हाथों टीम इंडिया की वनडे सीरीज हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस ने उन्हें खूब ट्रोल किया है। क्रिकेट जगत के कुछ दिग्गजों ने भी उन पर निशाना साधा है। बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया के हाथों निराशा लगी है।

वहीं, अब गौतम गंभीर के चेले के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई है। खराब परफ़ॉर्मेंस के कारण इस खिलाड़ी की टीम में जगह खतरे में है। कहा जा रहा है कि सौरव गांगुली का चहेता खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के चेले को रिप्लेस कर सकता है।

Gautam Gambhir के चेले का कटेगा टीम से पत्ता

  • श्रीलंका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। रोहित शर्मा के अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चल सका।
  • सीरीज के तीनों मैचों में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद बल्लेबाज फ्लॉप नजर आए, जिसके चलते भारत को सीरीज 2-0 से गंवानी पड़ी।
  • इस दौरान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का चेला भी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए वह बड़ी पारी खेलने में असफल रहा।

मुश्किल में पड़ी Gautam Gambhir के चेले की जगह

  • आईपीएल में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काम कर चुके श्रेयस अय्यर ने IND vs SL वनडे सीरीज के तीनों मैचों में 38 रन बनाए हैं।
  • इस दौरान उनका औसत 12.66 का रहा। इस प्रदर्शन की वजह से श्रेयस अय्यर की टीम में जगह मुश्किल में पड़ गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सौरव गांगुली के चहेते सरफराज खान उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं।
  • सरफराज खान का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन अच्छा रहा है। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, जिसमें उनके बल्ले ने जमकर आग उगली थी।

सौरव गांगुली का चहेता खिलाड़ी लेगा जगह

  • तीन मुकाबलों की पांच पारियों में उन्होंने 200 रन बनाए थे, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उनका औसत 50 का रहा था।
  • वहीं, बात की जाए सरफराज खान के लिस्ट ए करियर की तो उन्होंने 37 मुकाबलों की 27 पारियों में 34.94 की औसत से 629 रन जड़े हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम कुल 2 शतक दर्ज हैं।
  • ऐसे में भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि चयनकर्ता श्रेयस अय्यर को ड्रॉप कर सरफराज खान को आजमा सकते हैं। मालूम हो कि सरफराज खान आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं, जिसके टीम डायरेक्टर सौरव गांगुली हैं।

यह भी पढ़ें: वनडे से बाहर किए जाने के बाद सूर्यकुमार यादव ने उठाया बड़ा कदम, इस टूर्नामेंट में किया खेलने का फैसला

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टी20 सीरीज से हुई मोहम्मद सिराज की छुट्टी, गंभीर ने दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज को भेजा बुलावा

Gautam Gambhir Rohit Sharma indian cricket team shreyas iyer Sarfaraz Khan