गौतम गंभीर के चेले ने दलीप ट्रॉफी में काटा बवाल, 5 गेंदों में ऋतुराज-सुदर्शन का किया शिकार, टीम इंडिया में एंट्री तय!

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Gautam Gambhir के चेले ने दलीप ट्रॉफी में काटा बवाल, 5 गेंदों में ऋतुराज-सुदर्शन का किया शिकार, टीम इंडिया में एंट्री तय!

Gautam Gambhir: वीरवार से शुरू हुए दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले दिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा। बेंगलुरू और अनंतपुर की पिच पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल रहा। इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के चेले ने अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम पर जमकर कहर बरपाया। इस खिलाड़ी ने ऋतुराज गायकवाड और साई सुदर्शन जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को पवेलीयन वापिस भेजा और अपनी टीमों की मुश्किलों को कम किया।

Gautam Gambhir के चेले ने मचाया गदर

  • 5 सितंबर से अनंतपुर के ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम में दलीप ट्रॉफी 2024 का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें ऋतुराज गायकवाड की इंडिया सी और श्रेयस अय्यर की टीम डी आमने-सामने है।
  • टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए टीम डी का प्रदर्शन बिल्कुल अच्छा नहीं रहा। अक्षर पटेल के अलावा किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकली।
  • उन्होंने गेंदबाजों की कुटाई कर जुझारू पारी खेली और टीम के स्कोर को 164 रन तक पहुंचाया। उन्होंने 118 गेंदों पर छह चौकों और छह ही छक्कों के बूते 86 रन बनाए।

बल्लेबाजों के लिए काल बना Gautam Gambhir का चेला

  • जवाब में इंडिया सी भी बल्लेबाजी में कमजोर नहीं आई। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के चेले ने कहर बरपाते हुए बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल कर दिया, जिसके चलते टीम ने 14 रन के स्कोर पर दो विकेट खो दी।
  • हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कातिलाना गेंदबाज हर्षित राणा हैं।
  • इंडिया सी की पहली पारी में उन्होंने अपना जलवा बिखेरते हुए पांच ओवर में सिर्फ एक रन खर्च करते हुए दो विकेट झटकी। हर्षित राणा ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड और सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन का विकेट अपने नाम किया।

IND vs BAN टेस्ट सीरीज में Gautam Gambhir देंगे मौका!

  • गौरतलब है कि हर्षित राणा इस समय शानदार फ़ॉर्म में चल रहे हैं। आईपीएल 2024 में भी उन्होंने खूब धमाल मचाया था, जिसके बाद उन्हें IND vs SL वनडे सीरीज में मौका मिला।
  • हालांकि, इस दौरान वह डेब्यू करने में नाकाम रहे। लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए हर्षित राणा को टीम में चुन सकते हैं।
  • उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक सात मुकाबले खेले हैं। 12 पारियों में उनके हाथ 28 विकेट लगी। नौ पारियों में बल्लेबाजी करते हुए वह 343 रन बना पाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक है।

यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी में अक्षर पटेल का जलवा, 76/8 हुई टीम, फिर भी सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ डाली फिफ्टी

यह भी पढ़ें: अर्जुन तेंदुलकर पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, मुंबई इंडियंस से हुए रिलीज, तो रोहित-हार्दिक-सूर्या समेत इन 5 प्लेयर्स को नीता अंबानी ने किया रिटेन

Gautam Gambhir indian cricket team Ruturaj Gaikwad Sai Sudarshan