इंग्लैंड दौरे के साथ खत्म हो जाएगा गौतम गंभीर का कोचिंग करियर, BCCI जल्द करेगी बड़ा ऐलान

Published - 15 Jul 2025, 03:37 PM | Updated - 15 Jul 2025, 03:39 PM

Gautam Gambhir 15

Gautam Gambhir: भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने जब से भारतीय टीम का कार्यकाल संभाला है, तब से टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व भारतीय मुख्य राहुल द्रविड़ के कार्यकाल समाप्त होने के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया था, लेकिन उसके बाद से टीम इंडिया का प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा है।

गंभीर की अगुवाई में भारतीय टीम ने पहली बार श्रीलंका का दौरा किया था और वनडे सीरीज में शर्मनाक हार मिली थी, जबकि टेस्ट में तो प्रदर्शन और भी खराब रहा है। अब इंग्लैंड का दौरा खत्म होते ही गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग करियर पर भी ताला लग सकता है, जिसका ऐलान बीसीसीआई जल्द ही कर सकती है।

मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 आई सामने, पंत–बुमराह–नायर बाहर, तो इन 3 धुरंधरों का डेब्यू

टीम इंडिया का टेस्ट फॉर्मेट में गिरता ग्राफ

भारतीय टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी जब से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को सौंपी गई है, तब से टीम इंडिया लगातार जीत के लिए संघर्ष कर रही है। टेस्ट में को भारत का और भी बुरा हाल है। दरअसल, गंभीर के कार्यकाल में भारत को पहली बार भारतीय सरजमीं पर न्यूजीलैंड के हाथों 3-0 की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।

इतिहास में पहली बार था, जब भारत को भारत में किसी टीम ने क्लीन स्वीप किया था। इसके बाद भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सिर्फ एकमात्र जीत नसीब हुई थी, जबकि इसके अलावा श्रृंखला को एक दशक बाद कंगारुओं से गंवानी पड़ी थी। भारत एक दशक से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अजेय रहा था।

इसके बाद अब इंग्लैंड दौरे पर भी भारतीय टीम पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला में पहले ही दो मुकाबले हार चुका है, जबकि सिर्फ एक मैच उनके पक्ष में गया है। गंभीर की कोचिंग में भारत ने अब तक कुल 13 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 8 में हार मिली है तो चार मैचों में जीत मिली है। वहीं, एक मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है।

बचे हुए मैचों में जीत जरूरी

भारत को श्रृंखला का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेलना है। जबकि इस टेस्ट मैच की शुरुआत 23 जुलाई से होगी, जो 27 जुलाई तक खेला जाएगा और पांचवें टेस्ट की मेजबानी लंदन का द ओवल मैदान करता नजर आएगा, जिसकी शुरुआत 31 जुलाई से होगी।

ये टेस्ट 4 अगस्त तक खेला जाएगा, जो कि इस श्रृंखला का आखिरी टेस्ट भी होगा। अगर भारत को श्रृंखला जीतनी है तो बाकी बचे दोनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी, क्योंकि एक भी हार भारत से एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को छीन सकती है। अब देखना होगा कि गंभीर किस रणनीति के साथ बाकी बचे हुए दो मैचों में मैदान पर उतरते हैं।

दांव पर लगा Gautam Gambhir का करियर

इंग्लैंड के खिलाफ न सिर्फ भारतीय टीम के लिए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी दांव पर लगी है, बल्कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का कोचिंग करियर भी श्रृंखला की हार के साथ ही समाप्त हो सकता है।

दरअसल, गंभीर के नेतृत्व में टीम इंडिया का लाल गेंद से प्रदर्शन साधारण रहा है, जिसके बाद अगर वह अगले दो मुकाबलों में हार जाते हैं तो बीसीसीआई टेस्ट मैचों के लिए एक नए मुख्य कोच की नियुक्ति कर सकता है। इस दौड़ में सबसे आगे नाम पूर्व मध्यक्रम बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) का है, जो व्हाइट बॉल क्रिकेट में मुख्य कोच की भूमिका निभा चुके हैं।

CSK के लिए खेलने वाले खिलाड़ी ने छोड़ा देश, अमेरिका के लिए जल्द मिलेगा डेब्यू का मौका

Tagged:

Gautam Gambhir bcci india vs england test series England vs India
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर