बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ गौतम गंभीर का खास चेला, दिलीप ट्रॉफी 2024 खेलने पर भी नहीं मिलेगा मौका
Published - 21 Aug 2024, 09:17 AM

Gautam Gambhir: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का शुभारंभ 19 सितंबर से होने जा रहा है. वहीं बतौर हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की यह पहली टेस्ट सीरीज होगी. ऐसे में गंभीर इस सीरीज के लिए चयनकर्ताओं फॉर्म में चल रहे प्लेयर्स के नामों का सुझाव दें सकते हैं.
सुत्रों की माने तो गंभीर हलहाल में इस सीरीज में जीत दर्ज करना चाहते हैं. क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारने पर उनकी काफी फजीहत हुई थी. यही कारण हा कि वह बांग्लादेश के खिलाफ अपने चेले को भी बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
Gautam Gambhir अपने चहेते को कर सकते हैं बाहर
- टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से श्रेयस अय्यर को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
- श्रेयस अय्यर को श्रीलंका के खिलाफ वापसी मौका दिया गया गया था, लेकिन, वह फ्लॉप साबित हुए.
- उन्होंने 3 मैचों में 23, 8 और 7 रनों की पारी खेली. ऐसे में गंभीर टेस्ट सीरीज में बिना जोखिम लिए श्रेयस को बाहर कर मध्य क्रम में केएल राहुल को चुन सकते हैं.
खराब फॉर्म के चलते हो सकती है छुट्टी
- श्रेयस अय्यर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के करीब माने जाते हैं. आईपीएल में दोनों का केकेआर कनेक्शन है, लेकिन, अय्यर इन दिनों बुरी फॉर्म से जुझ रहें हैं. पिछले 10 टेस्ट पारियों में कोई शतक नहीं बनाया है. जबकि 2 बार बिना खाता खोले आउट हो गए.
- वहीं हाल ही में वनडे और टी20 में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. जिसकी वजह से हेड कोच उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
श्रेयस अय्यर को दलीप ट्रॉफी में मिली कैप्टेंसी
- भारत में 5 सितंबर से दलीप ट्रॉफी 2023 की शुरुआत होने जा रही है. जिसके लिए बीसीसीआई ने 4 टीमों का ऐलान कर दिया है.
- भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को दलीप ट्रॉफी में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें इंडिया ए का कप्तान चुना है
- अय्यर की कप्तानी में देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन और अक्षर पटेल जैसे बड़े खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे.
यह भी पढ़े: चेतेश्वर पुजारा ने आखिरकार संन्यास लेने का कर लिया फैसला! सेलेक्टर्स की इन हरकत की वजह से उठाया ऐसा कदम
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर