गंभीर की KKR से खेले 6 खिलाड़ियों को जगह, कैनबरा टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन हुई स्पष्ट

Published - 28 Oct 2025, 11:06 AM | Updated - 28 Oct 2025, 11:11 AM

Gautam Gambhir

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच पांच मैचों की T20 श्रृंखला का आगाज 29 अक्टूबर से होना है। पहले T20 मुकाबला 29 अक्टूबर को कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जाना है। वनडे सीरीज में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अब बारी T20 सीरीज की है जहां पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग वाली भारतीय टीम हार का बदला लेना चाहेगी।

कैनबरा में खेले जाने वाले पहले T20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 स्पष्ट हो गई है जिसमें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से खेलने वाले 6 खिलाड़ियों को जगह मिली है। चलिए आपको विस्तार से पूरी टीम के बारे में बताते हैं।

कैनबरा T20 के लिए Gautam Gambhir ने स्पष्ट की भारत की प्लेइंग XI

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 29 अक्टूबर को कैनबरा के मैदान पर पहला T20 मुकाबला खेला जाना है। इस पहले T20 मुकाबले को लेकर भारतीय फैंस में काफी ज्यादा उत्साह है। क्योंकि T20 फॉर्मेट में इस वक्त भारत की टीम काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में भारत ने अब तक एक भी T20 सीरीज नहीं हारी है।

ऐसे में भारतीय टीम काफी ज्यादा आत्मविश्वास से भरी हुई नजर आ रही है। इसी बीच कैनबरा T20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन स्पष्ट हो गई है। इस टीम में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से खेलने वाले 6 खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है।

यह भी पढ़ें : 4 बल्लेबाज, 5 ऑलराउंडर, 2 कीपर्स, 5 बॉलर, ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया की हुई घोषणा

KKR से खेलने वाले 6 खिलाड़ियों को मिली प्लेइंग 11 में जगह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैनबरा में खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन स्पष्ट हो गई है। इस टीम में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की केकेआर की टीम से खेलने वाले वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है जो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए खेल चुके हैं।

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव, शुभ्मन गिल और कुलदीप यादव कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं लेकिन फिलहाल अलग-अलग टीमों के लिए खेलते हुए नजर आते हैं।

सूर्यकुमार यादव करेंगे टीम की कप्तानी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की T20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की कमान की बात की जाए तो सूर्यकुमार यादव सीरीज में कप्तानी करते नजर आएंगे। वहीं टीम की उप कप्तानी पूर्व में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से खेलने वाले शुभमन गिल करते हुए दिखाई देंगे।

भारतीय टीम की कैनबरा T20 के लिए संभावित प्लेइंग 11

सूर्यकुमार यादव (कप्तान) अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह,जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें : W,W,W,W,W,W…..टी20 इंटरनेशनल में बना शर्मनाक रिकॉर्ड, 6 रन पर पूरी टीम OUT, बांग्लादेशी बॉलर्स ने मचाई तबाही

डिसक्लेमर: यह लेख संभावित चयन और अटकलों पर आधारित है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए आधिकारिक प्लेइंग इलेवन की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। इसमें उल्लिखित खिलाड़ी और टीम संयोजन केवल मीडिया रिपोर्ट्स और चयन समीक्षाओं पर आधारित अनुमान हैं। जब तक भारतीय टीम द्वारा मुकाबले के लिए अंतिम एकादश की आधिकारिक पुष्टि नहीं की जाती, तब तक इस जानकारी को अंतिम या सुनिश्चित न माना जाए।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच पहला T20 मुकाबला 29 अक्टूबर को खेला जाना है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत पांच मैचों की T20 सीरीज खेलेगा।