गौतम गंभीर ने बताई ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमजोरी, भारतीय टीम को बताया जीत का मंत्र
Published - 07 Jan 2021, 04:06 PM

Table of Contents
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जनवरी से सिडनी में सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है. पहले दिन की पारी समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 55 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए हैं. इसी बीच टीम इंडिया की जीत और गेंदबाजों के प्रदर्शन लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है, और साथ ही कंगारू टीम की कमजोरी को लेकर भी बड़ा खुलासा है.
खराब फॉर्म में चल रहे हैं स्टीव स्मिथ
विदेशी धरती पर पहुंची टीम इंडिया का टेस्ट सीरीज के पहले एडिलेड मैच में बुरा हाल था. इस मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद मेलबर्न टेस्ट में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में शानदार वापसी करते हुए टीम इंडिया ने कंगारूओं को 8 विकेट से हराया था.
दूसरे टेस्ट में हार का स्वाद चखने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को देखें तो इस समय वह लगातार खराब फॉर्म में हैं. दो टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकले हैं. जबकि टीम इंडिया के गेंदबाज इस समय लगातार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अपनी फिरकी में नचा रहे हैं.
भारत के पास सीरीज जीतने का मौका: गौतम गंभीर
गेंदबाजों की परफॉर्मेंस को देखकर गौतम गंभीर का उन पर विश्वास मजबूत हो गया है, और उन्होंने यकीन जताया है कि, टीम इंडिया के पास सीरीज पर जीत हासिल करने का सही मौका है. क्योंकि अभी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज की बैटिंग लाइन-अप बेहद खराब है.
ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच खेली जी रही सरीज के बारे में बात करते हुए गौतम गंभीर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि,
''हमारे पास ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देने का सही मौका है. क्योंकि दुनिया के टॉप 4 बल्लेबाजी क्रम पर नजर दौड़ाएं तो, मुझे मेरे हिसाब से यह सबसे कमजोर बैटिंग लाइन अप है. यहां पर ऑस्ट्रेलिया की तुलना में इंग्लैंड की टीम ज्यादा बेहतर है. यहां तक कि न्यूजीलैंड भी ऑस्ट्रेलिया से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, जबकि भारत तो ऑस्ट्रेलिया से कहीं ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रही है.''
इशांत, शमी और उमेश फिट होते तो ऑस्ट्रेलिया के पास जवाब नहीं होता
गौतम गंभीर ने आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए यह भी कहा कि,
''मैंने पूरे क्रिकेट करियर में कभी भी कंगारूओं की बल्लेबाजी लाइन अप को ऐसे नहीं देखा. यह आलोचनात्मक बैटिंग लाइन अप है. क्योंकि टीम इंडिया के आक्रामक गेंदबाजों का सामना वो नहीं कर पा रहे हैं. यहां तक कि अगर मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और उमेश यादव पूरी तरह से फिट होते तो ऑस्ट्रेलिया के पास इस पेस अटैक का कोई तोड़ नहीं होता. ये बड़ा कारण है, जिसके चलते टीम इंडिया इस सीरीज पर जीत हासिल कर सकती है.''
गौतम गंभीर ने यह भी कहा कि,
''भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर फिर से हरा देने का एक बड़ा मौका है, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि कंगारू टीम की बल्लेबाजी क्रम में इस तरह की कमी पहले कभी देखी गई थी. अभी टीम पूरी तरह से दबाव में हैं.''
Tagged:
स्टीव स्मिथ टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत सिडनी टेस्ट