गौतम गंभीर ने युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी पर उठाए सवाल, तकनीकि सुधार को लेकर दिया लंबा-चौड़ा ज्ञान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Yuzvendra Chahal

IPL 2022 के पर्पल कैप विनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) साउथ अफ्रीका खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज में फ्लॉप नजर आ रहे हैं। सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं और इन दोनों मुकाबलों में ही वह टीम के लिए बहुत महंगे साबित हुए हैं। ऐसे परफ़ॉर्मेंस के अब पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की गेंदबाजी को लेकर कई सवाल कड़े किए और साथ ही उनकी गेंदबाजी को लेकर सलाह दी है।

Yuzvendra Chahal की गेंदबाजी को लेकर गंभीर ने खड़े किए सवाल

Yuzvendra Chahal

इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका दूसरे टी20 मुकाबले के बाद पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने युजवेंद्र की गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। गौतम गंभीर ने युजवेंद्र चहल के बॉलिंग डिलीवरी पर सवाल उठाए हैं। उनके मुताबिक चहल ने अपनी गति नहीं बदली और टाइट लेंथ पर गेंदबाजी करते रहे। मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए गौतम गंभीर ने कहा,

"अपनी पेस में वैरायटी लाना काफी जरूरी है। अगर चहल ये सोचें कि मैं टाइट गेंदबाजी करके विकेट निकाल लूंगा तो फिर ऐसा नहीं होने वाला है। वो लेफ्ट ऑर्म स्पिनर का काम है। एक फिंगर स्पिनर आपका डिफेंसिव बॉलर होता है लेकिन रिस्ट स्पिनर अटैकिंग ऑप्शन होता है।

चहल को अटैकिंग माइंडसेट के साथ खेलना होगा। वो 4 ओवरों में 50 रन भले ही दे सकते हैं लेकिन अगर 3 विकेट निकालने में कामयाब रहे तो फिर टीम को ऐसी स्थिति में पहुंचा सकते हैं जहां से आप मैच जीत सकें। लेकिन अगर 40-50 रन देने के बाद वो सिर्फ एक ही विकेट ले पाएं तो फिर ये चिंता का विषय है।"

ऐसा रहा है Yuzvendra Chahal का अबतक का प्रदर्शन

Yuzvendra Chahal

टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इसमें से टीम इंडिया दो मैच खेल चुकी है। वहीं, अगर इन दो मुकाबलों में युजवेंद्र चहल के प्रदर्शन की बात करें तो वह टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए हैं। पहले मैच में चहल ने 2.1 ओवर फेंके और इन ओवरों में उन्होंने 26 रन दिए, लेकिन उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली। इसके अलावा दूसरे मुकाबले में उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर डाले। अपने ओवर्स के दौरान चहल ने 49 रन लुटाते हुए एक विकेट चटकाई।

Gautam Gambhir Yuzvendra Chahal Yuzvendra Chahal 2022 IND vs SA 2nd T20