गौतम गंभीर बदल देंगे T20 फॉर्मेट की पूरी टीम, कप्तान से लेकर विकेटकीपर तक... इन 17 खिलाड़ियों को देंगे मौका

author-image
Nishant Kumar
New Update
Gautam Gambhir बदल देंगे T20 फॉर्मेट की पूरी टीम, कप्तान से लेकर विकेटकीपर तक... इन 17 खिलाड़ियों को देंगे मौका

Gautam Gambhir: राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर का टीम इंडिया का अगला हेड कोच बनना तय है। बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद उनके नाम की घोषणा कर सकता है। कोच बनने के बाद गंभीर के सामने सबसे बड़ी चुनौती टी20 फॉर्मेट के लिए नई टीम तैयार करना होगी।

क्योंकि संभवतः टी20 वर्ल्ड कप 2024 रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों का आखिरी टूर्नामेंट है। इसके बाद वे क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में शायद ही नजर आएं। ऐसे में गंभीर का लक्ष्य युवा खिलाड़ियों की टीम तैयार करना होगा। कप्तान से लेकर विकेटकीपर तक सभी में बदलाव हो सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि कैसी होगी पूरी टीम

Gautam Gambhir के कोच बनने के बाद बदल जाएगी टी20 टीम

  • गौतम गंभीर( Gautam Gambhir) के कोच बनने के बाद उनका पहला लक्ष्य टी20 फॉर्मेट के लिए टीम तैयार करना होगा।
  • पूरी संभावना है कि हार्दिक पांड्या टी20 फॉर्मेट में भारत की कमान संभालेंगे। ऐसे में उनका कप्तान बनना तय है।
  • विकेटकीपिंग में भारत के पास ऋषभ पंत और संजू सैमसन का विकल्प है। इनके अलावा भारत की गेंदबाजी भी तय है, जिसमें जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज शामिल हैं।
  • लेकिन चौथे गेंदबाज के तौर पर कोई खिलाड़ी नहीं है। संभावना है कि मयंक यादव को भारत के चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर शामिल किया जा सकता है।

ओपनिंग के कई विकल्प मौजूद

  • बात अगर अन्य खिलाड़ियों की करें तो रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 से हटने के बाद टॉप ऑर्डर बल्लेबाज में कई विकल्प हैं।
  • ऐसे में गौतम गंभीर ( Gautam Gambhir) को यह तलाशना होगा कि कौन सा खिलाड़ी ओपनर के तौर पर फिट हो सकता है।
  • आपको बता दें कि फिलहाल चार ओपनर रेस में हैं। इनमें शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ शामिल हैं। इ
  • इनमें गिल, जायसवाल और ऋतुराज तीनों ही भारत के लिए ओपनिंग कर चुके हैं और शानदार भी हैं, इसलिए भविष्य में फोकस इन तीनों पर ही रहने वाला है।

स्पिनर विभाग में बदलाव

  • मध्यक्रम और स्पिन विभाग पर नजर डालें तो गौतम गंभीर ( Gautam Gambhir) के पास फिलहाल मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और रिंकू सिंह हैं।
  • स्पिन में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल हैं। आने वाले कुछ समय तक मध्यक्रम लगभग वैसा ही रहेगा।
  • लेकिन स्पिन विभाग में बदलाव होगा। इस बात की पूरी संभावना है कि रवींद्र जडेजा को बाहर किया जाएगा।
  • उनकी जगह शाहबाज अहमद को शामिल किया जा सकता है। कलाई के स्पिनर में चहल को बाहर करके रवि बिश्नोई को मौका दिया जा सकता है।

ऐसी हो सकती है भारत की टी20 टीम:

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव

ये भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का हो गया काम तमाम, अब किसी भी हाल में नहीं जीतेगी ट्रॉफी, वजह है खतरनाक

Gautam Gambhir bcci team india