एमएस धोनी के इन 3 चहेतो को गौतम गंभीर नहीं डालेंगे घास, पहली फुर्सत में ही निकालने वाले हैं बाहर
Published - 13 Jul 2024, 12:37 PM

टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में काफी मैच खेले हैं. धोनी की कैप्टेंसी में गंभीर को कम ही मौके मिले. ऐसा गंभीर कई अपने इंटरव्यू में कह चुके हैं. लेकिन, कोच बनने के बाद वह माही के करीबी प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. जिन्हें धोनी ने हमेशा तुरूप के इक्के की तरह इस्तेमाल किया है. आखिरकार कौन है वह 3 खिलाड़ी आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में....
1. शिवम दुबे
शिवम दुबे को रोहित शर्मा की कप्तानी में लंबे समय के बाद टीम इंडिया में मौका मिला. वह टी20 विश्व कप 2024 चैंपियन टीम का हिस्सा रहे. कुछ मैचों में उनका बल्ला नहीं चला. लेकिन, पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें बैक किया. जिसके बाद दुबे ने टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली.
शिमव आईपीएल में CSK के लिए खेलते हैं. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में काफी कुछ सीखा है. जिसके बाद उनकी भारतीय टीम में वापसी हो सकी, लेकिन नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. क्योंकि, टीम में पहले से ही ऑल राउंडर्स के रूप में अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा है. उनकी जगह टीम में बनती नहीं दिख रही है.
2. ऋतुराज गायकवाड़
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के कप्तानी छोड़ने के बाद सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया. रिपोर्ट्स की माने को धोनी ने ही CSK के नए कप्तान के रूप में गायकवाड़ के नाम की सिफारिश की थी. उन्होंने आईपीएल में अच्छी बल्लेबाजी की.
जिसकी वजह से जिम्बाब्वे दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज में जगह मिल सकती. इस सीरीज में ऋतुराज का बल्ला गरज रहा है. उनके बल्ले से 77 और 49 रन की पारी देखने को मिली. लेकिन, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) धोनी के इस चेले को श्रीलंका दौरे से बाहर कर सकते हैं. क्योंकि उस दौरे पर सीनियर्स प्लेयर्स की वापसी हो जाएगी.
3. तुषार देशपांडे
इस लिस्ट में आखिरी और तीसरा नाम महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के चेले तुषार देशपांडे का है. आईपीएल में CSK के लिए खेलते हैं. धोनी ने उनका डेथ ओवर्स में काफी सदउपयोग किया. हाल ही में सीएसके के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय स्क्वाड में शामिल किया.
तुषार को शुभमन गिल की कप्तानी में चौथे मैच में डेब्यू करने का मौका मिला. लेकिन, यह उनका आखिरी दौरा हो सकता है. क्योंकि, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) श्रीलंका दौरे पर हेड कोच की कमान संभाल लेंगे. जिसके बाद वह युवा गेंदबाजों की छुट्टी कर सीनियर गेंदबाजों को वापस बुला लेंगे. क्योंकि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और WTC 2025 की तैयारी में ज्यादा समय नहीं बचा है.
यह भी पढ़े: बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद संन्यास लेगा ये सीनियर खिलाड़ी, खुद कर दिया बड़ा ऐलान, बोला – “मेरी उम्र हो गई”
Tagged:
Ruturaj Gaikwad Shivam Dube Tushar Deshpande Gautam Gambhir MS Dhoni