गंभीर के फैसले पर उठे सवाल! इंग्लैंड में सिर्फ पानी पिलाते रह जाएंगे ये दो स्टार प्लेयर, प्लेइंग-11 में नहीं बन रही जगह

Published - 01 Jun 2025, 02:23 PM | Updated - 01 Jun 2025, 02:30 PM

Gautam Gambhir Will Not Give Chance To Arshdeep Singh And Washington Sundar In Playing 11 Know Reason

Gautam Gambhir: शुभमन गिल की कप्तानी में टेस्ट टीम के नए अध्याय की शुरुआत होने वाली है। वो 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज करने वाले हैं। जिसके लिए बीसीसीआई ने स्क्वॉड का भी ऐलान कर दिया है। लेकिन यहां पर हम उन दो खिलाड़ियों के बारे में बात कर रहे हैं, जोकि भारतीय टीम का हिस्सा बनकर इंग्लैंड जाएंगे, लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) शायद ही उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में मौका दें।

भले ही शुभमन गिल के हाथ में टीम की कप्तानी है, लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर इस सीरीज के लिए ज्यादा भार होगा। नए कप्तान के साथ ही कोच के पास इंग्लैंड में जीत की चुनौती होगी। ऐसे में इन दो खिलाड़ियों को मौका मिलना कठिन मालूम पड़ रहा है। कौन हैं ये दो खिलाड़ी? क्यों इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में मौका मिलना लग रहा है कठिन? जानिए..

महारथी शुभमन गिल के रथी बन सकते हैं ये 5 खिलाड़ी, चल गए तो इंग्लैंड को कर देंगे धाराशाई

वॉशिंगटन सुंदर

Gautam Gambhir Will Not Give Chance To Arshdeep Singh And Washington Sundar In Playing 11 Know Reason 2

भारतीय टीम के गेंदबाज ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिगंटन सुंदर (Washington Sundar) को इंग्लैंड के खिलाफ टीम में चुना गया है। लेकिन उन्हें टीम की प्लेइंग-11 में स्थान मिलेगा, ये कहना मुश्किल है। वॉशिंगटन सुंदर को तीनों फॉर्मेंट में हाल ही में स्थान दिया गया है, लेकिन खिलाड़ी कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सके हैं। ऐसे में अजीत अगरकर द्वारा टीम की अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने उनके सेलेक्शन को लेकर सवाल उठाया था।

कहा जा रहा है कि भले ही वॉशिंगटन को टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड रवाना किया जाएगा, लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) शायद उन्हें प्लेइंग-11 में स्थान नहीं देंगे। खिलाड़ी की टेस्ट में परफॉर्मेंस के बारे में बात करें, तो उन्होंने 9 टेस्ट में 468 रन बनाए हैं। जिसमें 4 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। साथ ही उन्होंने 3.27 की इकोनॉमी से 25 विकेट भी हासिल किए हैं। जिमसे खिलाड़ी ने एक बार एक मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया है। सुंदर ने इंग्लैड के खिलाफ तीन टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3 मैच में 181 रन बनाए हैं और दो विकेट हासिल किए हैं।

मैचरनविकेटइकोनॉमीहाफ सेंचुरी
9 टेस्ट468253.274

अर्शदीप सिंह

Gautam Gambhir Will Not Give Chance To Arshdeep Singh And Washington Sundar In Playing 11 Know Reason 1

लेफ्ट आर्म मीडियम फास्ट गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में चुना गया है। लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें खेलने का मौका देंगे, इस पर सवाल बने हुए हैं। अभी तक अर्शदीप ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट में डेब्यू नहीं किया है। ऐसे में इस अहम सीरीज में खेलने का मौका मिलेगा।

इस पर सवाल बने हुए हैं। अर्शदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 6 टी-20 मैच ही खेले हैं। जिसमें वो 6 विकेट ही ले सके हैं। साथ ही उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद वनडे मैच में खेलने का मौका मिला था। जहां पर उन्होंने दो विकेट झटके थे। लेकिन टेस्ट में उनकी जगह बनती नहीं दिख रही है।

Gautam Gambhir के साथ इंग्लैंड जाएंगे ये खिलाड़ी-

India vs England Test Squad: शुभमन गिल (कप्‍तान), ऋषभ पंत (उप-कप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्‍यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरैल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्‍णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव

इंग्लैंड के खिलाफ Team India का शेड्यूल-

पहला टेस्ट20-24 जूनहेडिंग्ले (लीड्स)
दूसरा टेस्ट2-6 जुलाईएजबेस्टन (बर्मिंघम)
तीसरा टेस्ट10-14 जुलाईलॉर्ड्स (लंदन)
चौथा टेस्ट23-27 जुलाईओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)
पांचवा टेस्ट31-04 अगस्तद ओवल (लंदन)

'इंग्लैंड में सारे टेस्ट नहीं खेलेंगे बुमराह', खुद बूम-बूम ने बताया क्या है कारण

Tagged:

Gautam Gambhir india cricket team Arshdeep Singh ENG vs IND Washington Sundar IND vs ENG 2025 england vs india test series India Tour Of England 2025 England vs India