द्रविड़ के युग में 3 साल से मौका पाने को तरसता रहा ये ओपनर, लेकिन अब गंभीर के कार्यकाल में होगी टीम इंडिया में वापसी

author-image
Nishant Kumar
New Update
Prithvi Shaw , Gautam Gambhir ,

Gautam Gambhir: राहुल द्रविड़ के हेड कोच पद से हटने के बाद गौतम गंभीर को BCCI ने टीम इंडिया का नया कोच नियुक्त किया है। द्रविड़ के कार्यकाल में कई बेहतरीन खिलाड़ी उभरे। इनमें शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और अर्शदीप सिंह जैसे कई नाम शामिल हैं। लेकिन भारत को कई बेहतरीन खिलाड़ी देने के बावजूद द्रविड़ ने एक प्रतिभाशाली ओपनर बल्लेबाज को मौके नहीं दिए। लेकिन उम्मीद है कि कोच बने गंभीर इस ओपनर बल्लेबाज की टीम इंडिया में वापसी कराएंगे। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?

Gautam Gambhir की कोचिंग में इस ओपनर की होगी वापसी

  • मालूम हो कि पृथ्वी शॉ का पिछले करीब 3 सालों से टीम इंडिया में चयन नहीं हुआ है।
  • उन्होंने आखिरी बार 2021 में भारत के लिए खेला था। आपको बता दें कि शॉ की पहचान सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग जैसे परिपक्व खिलाड़ी के तौर पर थी।
  • क्योंकि उनमें सचिन की तरह खेल को रोककर खेलने की क्षमता है। साथ ही, उनमें सहवाग की तरह धमाकेदार बल्लेबाजी करने की क्षमता है।
  • लेकिन इसके बावजूद शॉ को राहुल द्रविड़ ने अपने कार्यकाल में ज्यादा साबित करने के मौके नहीं दिये।
  • हालांकि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने कार्यकाल में किसी भी खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी होने से गुरेज करेंगे और हर प्रतिभाशाली प्लेयर को उसे खुद को साबित करने का मौका देने की पूरी कोशिश करेंगे। इसमें शॉ का नाम भी शामिल हो सकता है।

पृथ्वी शॉ को घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा

  • ऐसा इसलिए क्योंकि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ऐसे विचार के दिग्गज हैं, जो अपने खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा रखते हैं।
  • अगर उनके कार्यकाल में खेल रहे खिलाड़ी एक या दो पारी में फ्लॉप भी हो जाता है तो गंभीर उसे मौका देना जारी रखते हैं।
  • यही वजह है कि पृथ्वी शॉ समेत किसी भी खिलाड़ी को अपनी प्रतिभा दिखाने के भरपूर मौके मिलेंगे।
  • हालांकि, अगर टीम इंडिया में शॉ की वापसी की बात करें तो उन्हें जल्द ही शुरू होने वाले घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। ताकि चयनकर्ताओं का ध्यान उनकी ओर जाए।

पृथ्वी शॉ का अंतरराष्ट्रीय करियर

  • पृथ्वी ने टीम इंडिया के लिए 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 मैच खेला है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 339 रन बनाए हैं ,जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं।
  • इसके अलावा वनडे में उनके नाम 189 रन दर्ज हैं। पृथ्वी ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच 2021 में खेला था, उसके बाद से वह नीली जर्सी में नजर नहीं आए हैं।

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर के सामने अपनी मनमानी चला रही BCCI, हेड कोच के रिक्वेस्ट करने पर भी नहीं मान रही ये बात

Gautam Gambhir Rahul Dravid Prithvi Shaw team india