BCCI ने पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त कर दिया गया है. वह श्रीलंका दौरे पर जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. गंभीर के चार्ज संभालने के बाद टीम इंडिया में 2 बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. उन्हें आईपीएल में काफी कड़क रवैया अपनाते हुए देखा जा चुका है. अगर, सीनियर खिलाड़ी उनके कार्यकाल में अपनी मनमानी चलाते हैं तो उन्हें बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
1. बिना किसी ठोस वजह के किसी खिलाड़ी को आराम नहीं मिलेगा
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेड कोच बनने के बाद क्रिकेट गलियारों में सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है. टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. आखिरकार वह बड़े बदलाव क्या होंगे. क्या वह सीनियर खिलाड़ियों की छुट्ठी कर यंग लड़कों को मौका दें सकते हैं. बता दें कि गंभीर कोच बनने से पहले इन सब बातों पर विस्तार से प्रकाश डाल चुके हैं.
उनकी इन सब बिंदुओं पर नजर को रहेगी ही. इसके अलावा उनकी पूरी कोशिश होगी कि टीम से बिना बताए बाहर होने वाले खिलाड़ियों पर शिकंजा कसा जाए. क्योंकि, कई बार देखा गया है कि विराट, रोहित, बुमराह और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी पसर्नल कारण के चलते आराम ले लेते हैं. गंभीर के कार्यकाल में इन सब चीजों पर पाबंदी देखने को मिल सकती है.
2. अनुशासन का करना होगा पालन
दूसरा सबसे अहम पहलु जिस पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की नजर होगी. वह प्लेयर्स को कैसे अनुशासन में रखा जाए. क्योंकि, कई बार देखा गया है कि टीम में कप्तान से लेकर कोच की बाहली होती है तो खिलाड़ियों के गुट बन जाते हैं. जैसे हाल ही में शाहीन अफरीदी की कप्तानी छिने जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में दखने को मिले है.
दोबारा कप्तान बने बाबर आजम की कैप्टेंसी प्लेयर खुश नहीं है. उसका बुरा प्रभाव की टीम की परफॉर्म पर बड़ा. मौजूदा समय में पाक टीम की हालात क्या है यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है. रोहित शर्मा टी20 में कप्तानी छोड़ चुके हैं. हार्दिक नए कप्तान हो सकते हैं. ऐसे में गंभीर की पूरी कोशिश होगी प्लेयर्स को एक सुत्र में बांधा जाए. जिससे टीम इंडिया कभी बिखर ना पाए और एक जुट होकर मैदान पर अपना बेस्ट दें सके.
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: राहुल द्रविड़ नहीं बल्कि ये खतरनाक ऑल राउंडर बना KKR टीम का नया मेंटॉर, गौतम गंभीर को किया रिप्लेस