बांग्लादेश सीरीज में गंभीर ने कराई इस खूंखार ऑलराउंडर की वापसी, टीम इंडिया के लिए ले चुका है 294 विकेट

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले बदल गया गेंदबाजी कोच, 252 विकेट लेने वाले को मिली बड़ी जिम्मेदारी

एक महीने के लंबे ब्रेक के बाद वापसी के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश (IND vs BAN) से भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच 19 सितंबर से दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से चेन्नई में भिड़ंत शुरू होगी। IND vs BAN टेस्ट सीरीज के दोनों मैच भारत के लिए बहुत जरूरी है। इसलिए हेड कोच गौतम गंभीर टीम में खूंखार खिलाड़ी की वापसी करवा सकते हैं। यह खिलाड़ी छह महीनों से टेस्ट क्रिकेट से दूर रही भारतीय टीम की ताकत साबित होगा।

IND vs BAN टेस्ट सीरीज जीतने के लिए गौतम गंभीर चलेंगे बड़ी चाल

  • रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने अपना आखिरी टेस्ट मैच फरवरी 2024 में खेला था। इसके बाद से ही भारतीय खिलाड़ी इस फॉर्मेट में नजर नहीं आए हैं।
  • लगभग छह महीनों के बाद टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में जलवा बिखेरने वाली है। ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 ​​के फाइनल की दौड़ में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए भारत को IND vs BAN टेस्ट सीरीज जीतनी होगी।
  • इसके लिए टीम इंडिया सिलेक्टर्स और भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर बड़ी चाल चलने वाले हैं। IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए टीम एक ऐसे खिलाड़ी को मौका देने जा रही है जो अकेले दम पर भारत को जीत दिलाने का दमखम रखता है।

लंबे समय के बाद आएंगे टेस्ट में नजर

  • इस खिलाड़ी के पास बल्ले और गेंद दोनों से मैच का रुख बदलने की क्षमता है। लिहाजा, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यह ऑलराउंडर भारतीय टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकता है।
  • ये मैच विनर खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि खूंखार भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हैं। उनका बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में चयन होना लगभग तय है।
  • रवींद्र जडेजा टीम के 3D खिलाड़ी है। गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ-साथ वह फील्डिंग में भी कमाल का प्रदर्शन करने की काबिलियत रखते हैं।

इस वजह से हो सकते हैं बांग्लादेश के लिए घातक साबित

  • ऐसे में वह बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में अपना कहर बरपा सकते हैं। टीम इंडिया में उनकी मौजूदगी से बांग्लादेश के खेमे में खौफ का माहौल होगा।
  • टी20 क्रिकेट को अलविदा कह देने के बाद रवींद्र जडेजा ने का सारा फोकस वनडे और टेस्ट पर है। उनकी विकेट टू विकेट गेंदबाज बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर देती है।
  • इसके अलावा निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए कई अहम पारियां खेली है। 72 टेस्ट मैच में उन्होंने 3036 रन बनाए हैं, जबकि इस दौरान उनके हाथ 294 विकेट लगी।
  • टेस्ट क्रिकेट में वह कुल 42 कैच पकड़ चुके हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम चार शतक और 13 फाइव-विकेट हॉल दर्ज है। वहीं, अब IND vs BAN में धमाकेदार प्रदर्शन कर रवींद्र जडेजा टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें: ईशान किशन और पृथ्वी शॉ को इस मुल्क ने दिया अपने देश से खेलने को ऑफर, एक को कप्तान तो दूसरे को उपकप्तानी तक का प्रस्ताव

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को रोहित शर्मा ने सौंपी अपनी क्रिकेट एकेडमी की जिम्मेदारी, भारत के लिए खेला है सिर्फ 14 मैच

Gautam Gambhir indian cricket team ravindra jadeja IND vs BAN