New Update
Gautam Gambhir: राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के बाद गौतम गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच पद की भूमिका निभाने के लिए तैयार है. हालांकि इस बात का अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन गंभीर का भारतीय हेड कोच बनना तय है. गंभीर के हेड कोच बनने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय टीम के पहले दौरे से नज़रअंदाज़ हो सकते हैं. रोहित और विराट ने हाल ही में टी-20 विश्व कप 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था.
Gautam Gambhir के हेड कोच बनते ही विराट और रोहित बाहर!
- दरअसल गौतम गंभीर बतौर (Gautam Gambhir) भारतीय हेड कोच श्रीलंका का दौरा करेंगे. भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर 3 टी-20 और 3 वनडे मैच की सीरीज़ खेलनी है.
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौती इस दौरे पर इंडिया के हेड कोच पद का आगाज़ करेंगे. वहीं ताज़ा खबरों की मानें तो श्रीलंका दौरे के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. तीनों खिलाड़ियों ने अपने वर्कलोड को मैनेज करने के लिए आराम मांगा है.
केकेआर से मिल चुकी है विदाई
- गौतम को केकेआर ने आईपीएल 2024 से पहले मेंटॉर बनाया था. गंभीर भी मैनेजमेंट के फैसले पर खरे उतरे और टीम को अपनी मेंटॉरशिप में चैंपियन भी बना दिया.
- लेकिन अब गौती भारतीय हेड कोच बनने का फैसला कर चुके हैं. ऐसे में गंभीर को केकेआर ने कोलकाता बुलाकर इडेन गार्डेन स्टेडियम में फेयरवेल भी दिया है, जिसकी तस्वीर भी वायरल हो चुकी है.
- अब इस बात पर मुहर लग चुकी है कि गौती ही भारतीय टीम के अगले हेड कोच होंगे. वो 31 दिसंबर 2027 तक भारत के हेड कोच बने रहेंगे.
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच बनते ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025, टी-20 विश्व कप 2026 और वनडे विश्व कप 2027 जैसे अहम टूर्नामेंट का ज़िम्मा होगा.
28 जुलाई से सीरीज का आगाज़
- श्रीलंका के खिलाफ 28 जुलाई से टी20 सीरीज का आयोजन होगा. दूसरा मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा, जबकि आखिरी मुकाबला 31 जुलाई को खेला जाना है.
- वनडे सीरीज़ का आगाज़ 2 अगस्त से होगा. दूसरा मैच 4 अगस्त, जबकि आखिरी वनडे मैच 7 अगस्त को खेला जाना है.
ये भी पढ़ें: रोहित-विराट-बुमराह बाहर, तो धवन समेत 3 खिलाड़ियों की वापसी, श्रीलंका के खिलाफ ODI के लिए चुनी गई 17 सदस्यीय टीम