New Update
पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी सौंप बीसीसीआई ने बड़ा दांव खेला है। उनके कुशल नेतृत्व और रणनीतिक बुद्धिमत्ता को ध्यान में रखते हुए भारतीय बोर्ड ने उन्हें इस पद पर नियुक्त किया है। श्रीलंका दौरे के लिए अपनी अनोखी टीम का चयन कर गौतम गंभीर ने हर किसी को हैरान कर दिया है।
इसमें उन्होंने इन-फॉर्म ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा को बाहर कर बड़ा फैसला लिया। वहीं, अब खबर आ रही है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उस खिलाड़ी को इस साल के अंत में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट में एंट्री देने जा रहे हैं, जिसने भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2024 की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
Gautam Gambhir इस खिलाड़ी को देंगे बॉर्डर गावस्कर में मौका!
- टीम इंडिया को इस साल के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के फाइनल में जगह बनाने के लिहाजा से दोनों टीमों के लिए यह श्रृंखला काफी काफी अहम है।
- 22-26 नवंबर को पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा, जबकि पांचवें टेस्ट मैच का आयोजन अगले साल 3 से 7 जनवरी तक होगा। पिछले आठ साल से टीम इंडिया ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीत रही है।
- IND vs AUS टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार साल 2015 में अपने नाम की थी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच चार बार टेस्ट श्रृंखला खेली गई, जिसको भारत ने अपने नाम किया।
विनिंग स्ट्रीक को बरकरार रखना चाहेंगे Gautam Gambhir
- ऐसे में नवनियुक्त हेड कोच गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) इस विनिंग स्ट्रीक को जारी रखना चाहेंगे। इसलिए वह IND vs AUS टेस्ट सीरीज के लिए एक मजबूत भारतीय टीम तैयार करने की कोशिश करेंगे।
- लेकिन इससे पहले बॉर्डर गावस्कर के लिए चुनी जाने वाली टीम इंडिया को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। खबर है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उस खिलाड़ी को मौका देना चाहते हैं जिसने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
- दरअसल, 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गौतम गंभीर और भारतीय चयनकर्ताओं युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के ज़रिए टेस्ट टीम इंडिया में एंट्री करवाना चाहते हैं।
इस खिलाड़ी को टेस्ट में मौका देना हो सकता है Gautam Gambhir का बड़ा दांव साबित
- हालांकि, टेस्ट में जगह मिलने से पहले अर्शदीप सिंह को दिलीप ट्रॉफी के कुछ मुकाबले खेलने होंगे। इसके बाद उन्हें असीमित ओवर के क्रिकेट के लिए चुना जा सकता है।
- टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से आई रिपोर्ट में कहा गया है कि, "अर्शदीप ने भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में गेंद को प्रभावशाली तरीके से मूव किया है."
- "ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चयन के लिए उनके चांस बढ़ाने के लिए उन्हें 5 सितंबर से शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी के कुछ घरेलू रेड-बॉल गेम खेलने के लिए कहा जा सकता है."
- अर्शदीप सिंह ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 16 मुकाबले खेले हैं। 28 पारियों में उनके हाथ 49 विकेट लगी और उनका इकॉनमी रेट 3.21 का रहा। इन आंकड़ों के बाद अर्शदीप सिंह को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मौका देना बीसीसीआई का बड़ा दांव साबित हो सकता है।