Sanju Samson: टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक ही कैलेंडर ईयर में तीन टी20आई शतक जड़े हो। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में शतक ठोक कर उन्होंने ये कीर्तिमान स्थापित किया। इस प्रदर्शन के बाद फैंस संजू को टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भविष्य का अगला बड़ा सितारा मान रहे हैं। लेकिन इस बावजूद गौतम गंभीर उन्हें इस फॉर्मेट से बाहर का रास्ता दिखा देंगे। लेकिन क्यों इसके बारे में खुद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने खुलासा किया है।
Sanju Samson के लिए खतरा होंगे ये 2 खिलाड़ी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में संजू सैमसन (Sanju Samson) भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज टीम में चुना गया। उस सीरीज में शुभमन गिल (Shubhman Gill) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को आराम दिया गया था। जिसके चलते संजू को मौका मिला। हालांकि उन्होंने पहले बांग्लादेश और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 शतक जड़कर खुद की जगह पक्की लेकिन अभी भी गिल और जायसवाल की वापसी सैमसन के लिए खतरा बनी हुई है।
सूर्यकुमार यादव ने गिल-जायसवाल की वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद इस बारे में बात करते हुए कहा,
"मुझे यकीन है कि जब वे (जायसवाल, गिल) आएंगे, तो हम बैठेंगे और इसके बारे में बात करेंगे, यह मुश्किल होगा लेकिन आगे बढ़ना एक अच्छा सिरदर्द है अगर आपके पास 20-25 लोग हैं और आपको 10-15 की टीम बनानी है, इसलिए यह काफी चुनौती है और यह हर टीम के लिए अच्छी बात है, यह देखकर अच्छा लगता है। इसलिए जब वे खिलाड़ी आएंगे, तो हम देखेंगे, हम उनसे बात करेंगे, बहुत सारे लोग, टीम प्रबंधन, चयनकर्ता, बीसीसीआई, उस सिरदर्द से छुटकारा पाने के लिए, हम देखेंगे, कोई समस्या नहीं है।"
साउथ अफ्रीका खिलाफ चौथे टी20 में जड़ा था शतक
दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर संजू सैमसन (Sanju Samson) का प्रदर्शन शानदार रहा। इस सीरीज में लगातार दो मुकाबलों में शून्य के स्कोर पर आउट होने के बाद वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में खेले गए चौथे टी20आई में वह 56 गेंदों में 6 चौक्के और 9 छक्कों के साथ 109 रनों पर नाबाद रहे। उन्होंने तिलक वर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए नाबाद रिकॉर्ड 210 रन की साझेदारी की। तिलक वर्मा 47 गेंदों पर 120 रन बनाकर नाबाद रहे।
यह भी पढ़ेंः टीम इंडिया में आया बड़ा भूचाल, ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले एक साथ इन 4 दिग्गज स्पिनर्स ने किया संन्यास का ऐलान